Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp eye on arvind kejriwal vote bank Amit Shah to interact with slum leaders

केजरीवाल के ‘पक्के वोटर्स’ को तोड़ेगी BJP! शाह ने संभाला मोर्चा; 20 सीटों का सवाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह भी दिल्ली दंगल में मोर्चा संभालने जा रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एएनआईThu, 9 Jan 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह भी दिल्ली दंगल में मोर्चा संभालने जा रहे हैं। मोदी की तरह शाह भी अपने अभियान की शुरुआत आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े वोट बैंक को अपनी ओर खींचने की कोशिश के साथ करेंगे। अमित शाह का यह कार्यक्रम करीब 30 लाख की आबादी और 20 सीटों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह 11 जनवरी को झुग्गी-झोपड़ियों के नेताओं के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं। वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों वाली 3 हजार कॉलोनियों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे। यह बैठक शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रही है। इसके जरिए भाजपा की कोशिश झुग्गी-झोपड़ियों के वोटर्स को अपने पाले में लाने की है, जो अभी तक मुख्यतौर पर 'आप' के समर्थक माने जाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव में केजरीवाल का आरक्षण दांव, पीएम मोदी को लेटर भी लिखा

भाजपा ने इस बार झुग्गी-झोपड़ियों में मौजूद 'आप' के सबसे बड़े वोटबैंक में सेंध लगाने के लिए कई दांव चले हैं। पिछले कई महीनों से दिल्ली के सांसद, विधायक और अन्य नेता झुग्गियों में जाकर रात बिताते हैं। करीब दो दर्जन नेता सप्ताह में एक रात झुग्गी में ही बिताते हैं। यहां रहने वाले लोगों की समस्याएं सुनते हैं और सरकार बनने पर उन्हें दूर करने का भरोसा देते हैं। 'जहां झुग्गी वहां मकान' के नारे को भी खूब प्रचारित किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में 1675 फ्लैट्स झुग्गीवासियों को सौंपे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर सभी झुग्गीवालों को कह दें कि उन्हें भी इसी तरह पक्का मकान दिया जाएगा।

दिल्ली में करीब 675 झुग्गी कल्स्टर हैं, जिनमें से 18-20 फीसदी पूर्वी और उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्रों में हैं। पिछले दो विधानसभा चुनावों में झुग्गी-झोपड़ियों को वोटर्स ने 'आप' को दिल खोलकर वोट किया। हालांकि, भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने झुग्गीवासियों से झूठे वादे किए। भाजपा कहती है कि पिछले 10 साल में झुग्गीवासियों के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

करीब 20 सीटों पर हार-जीत का करते हैं फैसला

दिल्ली की झुग्गियों में करीब 30 लाख लोगों की आबादी है, जिनमें से करीब आधे वोटर भी हैं। एक सर्वे के मुताबिक, 2020 में करीब 61 फीसदी ऐसे वोटर्स ने 'आप' का समर्थन किया जिनकी मदद से पार्टी 70 में से 67 सीटें जीतने में कामयाब रही।

इन सीटों पर अधिक झुग्गी बस्तियां

1. नरेला

2. वजीरपुर

3. आदर्शनगर

4. राजेंद्र नगर

5. मॉडल टाउन

6. बदरपुर

7. संगम विहार

8. अंबेडकर नगर

9. तुगलकाबाद

10. सीमापुरी

11. बदरपुर

12. त्रिलोकपुरी

13. कालकाजी

14. कोंडली

15. ओखला

16. मोतीनगर

17. मादीपुर

18. शालीमार बाग

19. किराड़ी

20. मटियामहल

ये भी पढ़ें:सिर्फ TV खरीद में ही 60 लाख का घोटाला, 'शीशमहल' पर BJP का नया दावा
ये भी पढ़ें:‘शीशमहल’ क्यों कहा जाने लगा, दिल्ली में ‘CM वाले बंगले’ से कैसे चिपका यह नाम
अगला लेखऐप पर पढ़ें