Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi called in office arvind kejriwal raghav chadha threatened election officer accuses virendra sachdeva

आतिशी ने अपने ऑफिस बुलाया, केजरीवाल-राघव चड्ढा ने चुनाव अधिकारी को धमकाया; चुनाव से पहले BJP का आरोप

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं राघव चड्ढा और संजय सिंह पर चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Sneha Baluni नई दिल्ली। एएनआईTue, 7 Jan 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं राघव चड्ढा और संजय सिंह पर चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका यह बयान तब सामने आया है जब नई दिल्ली जिला चुनाव अधिकारी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित आप नेताओं के आरोपों के मामले पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा।

आतिशी ने अपने ऑफिस बुलाया

सचदेवा ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं। एएनआई से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'दिल्ली की सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, राघव चड्ढा लोकतंत्र की हत्या की साजिश में शामिल हैं। राघव चड्ढा और संजय सिंह ने चुनाव अधिकारी को धमकाया। दिल्ली की सीएम आतिशी ने खुद उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया लेकिन अधिकारी को तब नहीं बुलाया जा सकता जब वह चुनाव संबंधी काम देख रहे हों। चुनाव अधिकारी को धमकाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'

ईमानदारी से काम कर रहे चुनाव अधिकारी

इस मामले पर भाजपा नेता और मालवीय नगर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। उपाध्याय ने एएनआई से कहा, 'सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं। जब काम निष्पक्षता से किया जा रहा है और उसके बीच में अगर आप (AAP) जानकारी मांगते हैं और सभी राजनीतिक दल ऐसा करते हैं, तो इससे काम प्रभावित होगा।'

ये भी पढ़ें:दिल्ली BJP ने चुनाव समिति का किया ऐलान; सचदेवा और बांसुरी स्वराज समेत कितने नाम?
ये भी पढ़ें:केजरीवाल ने अपने 'शीशमहल' पर खर्च किए 80 करोड़, अभी पूरी नहीं CAG रिपोर्ट:BJP

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिखा पत्र

नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि आप के प्रतिनिधि बार-बार उनके कार्यालय आ रहे हैं और आपत्तिकर्ताओं से व्यक्तिगत विवरण मांग रहे हैं, जो भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने में 'बड़े पैमाने पर' धोखाधड़ी हो रही है। एक्स पोस्ट में केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र का हवाला दिया

अगला लेखऐप पर पढ़ें