Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi becomes leader of opposition delhi assembly aap decided in meeting full details

आतिशी के नाम पर लगी मुहर, दिल्ली को मिली पहली महिला नेता विपक्ष, AAP ने मीटिंग में लिया फैसला

  • आम आदमी पार्टी ने कालकाजी विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष के नाम पर मुहर लगाई है। विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
आतिशी के नाम पर लगी मुहर, दिल्ली को मिली पहली महिला नेता विपक्ष, AAP ने मीटिंग में लिया फैसला

आम आदमी पार्टी ने कालकाजी विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष के नाम पर मुहर लगाई है। विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के 22 विधायक आज विधायक दल की मीटिंग में मौजूद थे, जिसमें आतिशी के नाम पर सबने अपनी रजामंदी दी है। दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। तीन दिवसीय सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कहा है कि पिछली आप सरकार के प्रदर्शन के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। इस बार के चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गए।

नेता विपक्ष बनने पर क्या बोलीं आतिशी?

कालकाजी विधायक आतिशी ने नेता विपक्ष बनाए जाने पर कहा कि मैं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे विधायक दल (एलओपी के रूप में) की जिम्मेदारी दी। जनता ने हमें विपक्ष का कर्तव्य दिया है और आप दिखाएगी कि वह कितना मजबूत विपक्ष है। आतिशी को नेता विपक्ष बनाए जाने पर गोपाल राय ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। चुनौतीपूर्ण समय में आतिशी ने मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप एक स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।

महिलाओं को 2500 देने पर फिर बोलीं आतिशी

आतिशी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने पर आतिशी ने कहा कि बीजेपी की नई कैबिनेट बैठक हो गई, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना पास नहीं हुई। हम वादा करते हैं, रेखा गुप्ता की सरकार से महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये दिलवाकर रहेंगे। आतिशी समेत तमाम नेता इस योजना पर लगातार दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं।

दिल्ली में पहली महिला नेता विपक्ष

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी यानी सोमवार से चालू होगा। इस बार सीएम रेखा गुप्ता के सामने नेता विपक्ष भी एक महिला ही होंगी। दिल्ली विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार होगा कि सीएम और नेता विपक्ष दोनों की भूमिका में महिलाएं होंगी। सदन में रेखा बनाम आतिशी देखने को मिलेगा। रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं तो वहीं आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की थी। आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराया था तो वहीं रेखा गुप्ता ने आप विधायक बंदना कुमारी को हराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें