Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new delhi seat voting arvind kejriwal parvesh verma sandeep dikshit

New Delhi Seat Voting Live: नई दिल्ली में सीट पर क्या चल रहा है, केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में है टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग चल रही है। नई दिल्ली सीट पर भी सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई। पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच बूथों पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
New Delhi Seat Voting Live: नई दिल्ली में सीट पर क्या चल रहा है, केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में है टक्कर

New Delhi Seat Voting Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज सभी 70 सीटों पर एक साथ वोटिंग चल रही है। नई दिल्ली सीट पर भी सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई। पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच बूथों पर लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। नई दिल्ली सीट पर एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। यहां हम आपको नई दिल्ली सीट पर वोटिंग का हर अपडेट दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: दिल्ली चुनाव के बीच AAP के दो विधायकों पर अलग-अलग मामलों में FIR

New Delhi Seat Voting Live Updates:

New Delhi Seat Voting Live 5:10 निर्दलीय उम्मीदवार में भी विश्वास

नई दिल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और कांस्टेबल पंकज ने कहा- लोकतंत्र के पन्नों में दिल्ली का यह चुनाव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक पुलिस वाला चुनाव लड़ रहा है। मैं दिल्ली में 40 सालों से हूं और मैं दिल्ली वालों की समस्याओं को भली-भांति जानता हूं। मेरा चुनाव चिन्ह जूता है और जूता एक ऐसा हथियार है जिसे देखकर भ्रष्टाचारी बहुत दूर भागता है।'

New Delhi Seat Voting Live 3:30 नई दिल्ली सीट पर भी खूब वोटिंग
नई दिल्ली के सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन बजे तक तकरीबन 49 प्रतिशत वोट पड़ चुका है।

New Delhi Seat Voting Live 2:20 राघव चड्ढा ने कहा- रिलीवर को नहीं जाने दिया जा रहा है

राघव चड्ढा ने कहा- रिलीवर और पोलिंग एजेंट दोनों को पोलिंग एजेंट का दर्जा होता है। लेकिन नई दिल्ली विधानसभा सीट के करीब आधे बूथों से शिकायत आ रही है कि रिलीवर को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा तो कितना मतदान हुआ, कोई फर्जी वोटिंग तो नहीं, ईवीएम ठीक से चल रही है या नहीं, ये चीजें बाहर नहीं हो सकती हैं। हमने मांग की है कि हमारे रिलीवर को अंदर जाने दिया जाए। दूसरी शिकायत यह है कि हमारे कुछ मजबूत साथियों को थाने में बिठाया हुआ है। भाजपा और पुलिस की ओर से कई ऐसी चीजें की जा रही हैं जो कानूनी नहीं है।

New Delhi Seat Voting Live 1:20- नई दिल्ली सीट पर भी जमकर वोटिंग

नई दिल्ली सीट पर एक बजे तक कुल 33 पर्सेंट से अधिक मतदान हो चुका है। नई दिल्ली में निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर एक बजे तक करीब 26 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी यहां सुबह करीब 10 बजे मतदान के लिए आए थे। नई दिल्ली स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में एक बजे तक करीब 33 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

New Delhi Seat Voting Live 12:30 अच्छे स्कूल-अस्पताल के लिए वोट डालें: केजरीवाल

मतदान करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं दिल्ली के सभी लोगों से विनती करना चाहूंगा कि सभी लोग वोट डालने निकलें। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। अच्छे, स्कूल, अस्पताल और दिल्ली के विकास के लिए वोट डालें। जाहिर तौर पर जो काम करेंगे जनता उन्हीं को वोट देगी।

New Delhi Seat Voting Live 12:30 संजय सिंह के दावे पर दिल्ली पुलिस का जवाब

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता को मंदिर मार्ग थाने में बंद कर रखा है। थाने पहुंचे संजय सिंह ने एक्स पर अपनी एक सेल्फी के साथ यह दावा किया। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसे इसलिए हिरासत में लिया गया है क्योंकि वह लोगों को जबरन एक राजनीतिक दल के टेबल पर ले जा रहा था।

New Delhi Seat Voting Live 11:57- दिल्ली के लोगों पर विश्वास: सुनीता केजरीवाल

दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं, उन पर पूरा विश्वास है। वह गुंडागर्दी पर विश्वास नहीं करते हैं। पूरा विश्वास है वह सही चुनाव करेंगे।

New Delhi Seat Voting Live 11:45 सोनिया गांधी ने किया मतदान

सोनिया गांधी ने निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी दिखे।

New Delhi Seat Voting Live 11:45 केजरीवाल ने परिवार के साथ जाकर वोट किया
पूर्व मुख्यमंत्री और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ जाकर वोट डाला। उन्होंने लेडी इरविन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में जाकर वोट किया। केजरीवाल को इस बार इस सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से कड़ी टक्कर मिल रही है।

New Delhi Seat Voting Live 11:00 संजय सिंह का दावा- AAP कार्यकर्ताओं को बैठने नहीं दिया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- तुगलक लेन बूथ पर BJP की गुंडागर्दी हमारे कार्यकर्ताओं को टेबल पर नही बैठने दे रहे हैं।

New Delhi Seat Voting Live 10:30 अभिषेक मनु सिंघवी ने वोट डाला

अभिषेक मनु सिंघवी ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने दिल्ली में वोट डाला। इससे पहले वो जोधपुर के वोटर थे। अभिषेक मनु सिंघवी से जब यह पूछा गया कि कांग्रेस को कितनी सीटें आ सकती हैं तो उन्होंने कहा कि अभी इसका वक्त नहीं है। जनता जानती है कि उन्हें किसे वोट करना है।

New Delhi Seat Voting Live 9:00- पहले दो घंटे में करीब 8 फीसदी मतदान

पहले दो घंटे में नई दिल्ली पर अच्छी संख्या में वोटर्स ने मतदाधिकार का इस्तेमाल किया। नई दिल्ली सीट पर सुबह 9 बजे तक 7.41 फीसदी वोटिंग।

New Delhi Seat Voting Live 9:30- प्रवेश वर्मा ने कहा- ईवीएम पर भी उठाएंगे सवाल
प्रवेश वर्मा ने कहा- यह भविष्य का मतदान है। मैं सभी फर्स्ट टाइम वोटर्स, माता-बहने बुजुर्ग सबसे अपील करता हूं कि आकर वोट करें। हमको मोदी जी के साथ मिलकर दिल्ली के सपनों को पूरा करना है। यह कहने पर कि आम आदमी पार्टी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही है, प्रवेश वर्मा ने कहा- 8 तारीख को वह ईवीएम पर भी सवाल उठाएंगे, क्योंकि 8 को भाजपा की सरकार बन रही है। बहुत अच्छी वोटिंग चल रही है। सारी जनता इस बार भाजपा की सरकार बनाने को उत्सुक है।

New Delhi Seat Voting Live 9:00- प्रवेश वर्मा ने वोट डाला

नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा ने वोट डाला। उन्होंने वोटिंग से पहले कहा- बार-बार उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा कि मुझे एक मौका दीजिए मैं यमुना साफ कर दूंगा डुबकी लगाऊंगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ना कोई प्लान है ना कोई रोड मैप। मैं इस बार दिल्ली की जनता से प्रार्थना करता हूं कि एक एक सीट भाजपा को जितवाइए। हमें ना सिर्फ यमुना को साफ करना है, बल्कि बहुत से काम करने हैं।

New Delhi Seat Voting Live 9:00- राष्ट्रपति ने किया मतदान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मतदान किया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के केंद्रीय विद्यालय में स्थित पोलिंग बूथ में मताधिकार का इस्तेमाल किया।

New Delhi Seat Voting Live 8:50- बांसुरी स्वराज ने जताई जीत की उम्मीद

भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा-आज दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है। मैं दिल्ली के मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी दिल्ली बन सके। उन्होंने भाजपा की जीत की उम्मीद जाहिर की।

New Delhi Seat Voting Live 8:45- केजरीवाल की दिल्लीवालों से क्या अपी
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वोटिंग के बीच एक्स पर लिखा- प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।

New Delhi Seat Voting Live 8:35- संदीप दीक्षित की अपील- ईमानदारी के लिए वोट करें

नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, 'मैं सभी से कहना चाहूंगा कि वे आएं और वोट दें। समर्पण और ईमानदारी के लिए वोट दें। उन लोगों को वोट दें जो काम कर सकते हैं, जो आपसे ईमानदारी से बात करते हैं और आपको अच्छी सरकार दे सकते हैं।'

New Delhi Seat Voting Live 8:15- राहुल गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट डाला। उन्होंने निर्माण भवन स्थित बूथ में जाकर मतदान किया। इस दौरान उनके साथ नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी नजर आए।

New Delhi Seat Voting Live 8:05- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मतदान
विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी पत्नी ने एनडीएमसी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ में मतदान किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि जनता का मूड बदलाव का है।

सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ में डाला वोट
New Delhi Seat Voting Live 8:00- भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने जनपथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें