Unapra Police Arrests Dozen for Disturbing Peace Amid Alcohol-Fueled Brawls मार-पीट व शांतिभंग में दर्जन भर गिरफ्तार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsUnapra Police Arrests Dozen for Disturbing Peace Amid Alcohol-Fueled Brawls

मार-पीट व शांतिभंग में दर्जन भर गिरफ्तार

Sonbhadra News - अनपरा पुलिस की दिनभर चली कार्रवाई वाई 18एएनप04 रविवार को अनपरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 19 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
मार-पीट व  शांतिभंग में दर्जन भर गिरफ्तार

अनपरा,संवाददाता। अनपरा पुलिस ने रविवार को अनावश्यक अराजकता फैला रहे दर्जनभर आरोपियों को शांति भंग करनी की धाराओं में गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया है। अनपरा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि एक विवाद में प्रथम पक्ष के शिवपूजन जायसवाल पुत्र पन्नालाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष और दूसरे पक्ष के अजय कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय अरुण कुमार उम्र 49 वर्ष तथा सागर बैगा पुत्र रामस्वरूप उम्र 20 वर्ष निवासी कुड़िया मोहल्ला थाना अनपरा सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में एक दूसरे पर कुएं में चप्पल गिर जाने वह उसे बढ़ा चढ़ा कर आरोप प्रत्यारोप लगाकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे ग्राम ओडी मोड निवासी प्रकाश पाण्डेय उर्फ मोनू पाण्डेय उम्र 38 वर्ष व. संजय यादव पुत्र राजभोग यादव उम्र 27 वर्ष को ,काशी मोड़ से अंदर शराब के ठेके के पास ट्रक चालक वीरेंद्र भारती से ट्रक मालिक से पैसा बकाए होने के विवाद को लेकर शराब के नशे में मारपीट करने पर गिरफ्तार किया गया ।

चौकी प्रभारी रेणुसागर राजेश सिंह द्वारा हमराहियों के साथ ग्राम अनपरा बैंक्विट मोड़ के पास मारपीट की सूचना पर पहुंचने पर एक पक्ष के महेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान सिंह उम्र 41 वर्ष , प्रेमलाल पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष , मोतीलाल पुत्र राम अवतार उम्र 50 वर्ष , नारायण कुमार पुत्र जय लाल उम्र 33 वर्ष तथा द्वितीय पक्ष के विनय कुमार पुत्र राम मूरत सनी उम्र 22 वर्ष ,कृष्ण कुमार पुत्र दुगना उम्र 20 वर्ष , लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय त्रिवेणी सिंह उम्र 58 वर्ष को शराब के नशे में आपस में गाली गलौज वह मारपीट कर ने व रास्ते में आने जाने वाले से शराब के नशे में उलझ रहे थे वह गाली गलौच दे रहे थे जिसे शांति भंग होने की संभावना में गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 bnss पुलिस हिरासत में माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।