Silver Theft at Bhagwati Temple Over 1 5 Lakh Rupees Worth Stolen मंदिर का ताला तोड़ 54 भरी चांदी के सामानों की चोरी, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSilver Theft at Bhagwati Temple Over 1 5 Lakh Rupees Worth Stolen

मंदिर का ताला तोड़ 54 भरी चांदी के सामानों की चोरी

राघोपुर के सिमराही वार्ड 4 स्थित मां भगवती मंदिर में चोरी की घटना हुई। रात में मुख्य गेट का दरवाजा तोड़कर चोरों ने सात पीस चांदी के झाप और एक मरी सहित लगभग डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया। पुजारी ने सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 19 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर का ताला तोड़ 54 भरी चांदी के सामानों की चोरी

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड 4 के मां भगवती मंदिर में शनिवार की रात मुख्य गेट का दरवाजा तोड़कर सात पीस चांदी के झाप, एक मरी सहित तकरीबन डेढ़ लाख के सामानों की चोरी कर ली गई। रविवार सुबह लोगों ने मंदिर परिसर में जमा होकर अपना आक्रोश जाहिर किया। वहीं जल्द संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। मंदिर के पुजारी रामशरण दास ने बताया कि वह रात 9 बजे मंदिर में पूजा भोग लगाकर घर सोने चले गए। रविवार सुबह लगभग पांच बजे भगवती मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। इसके बाद अंदर प्रवेश करने पर सात पीस चांदी के झाप, एक पीस मरी करीब 54 भरी चांदी के सामान गायब मिले।

वहीं सूचना के बाद दर्जनों लोगों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर चोरी की घटना पर अपना आक्रोश जाहिर किया। लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण मंदिर परिसर के पास दिन भर नशेड़ी टोलियों में जमा होकर नशा सामग्री का सेवन करते रहते हैं। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।