Hindi Newsएनसीआर न्यूज़amit shah reply to arvind kejriwal on his remark to bjp cm face ramesh bidhuri

रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का CM फेस बताने पर केजरीवाल को अमित शाह ने दिया जवाब

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए झुग्गी-झोपड़ी के प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम फेस बनाने को लेकर की भविष्यवाणी का भी जवाब दिया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए झुग्गी-झोपड़ी के प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में शाह ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम फेस बनाने को लेकर की भविष्यवाणी का भी जवाब दिया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झुग्गी-झोपड़ी के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। शाह ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि अरविंद केजरीवाल बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल बीजेपी का सीएम चेहरा घोषित कर सकते हैं? इस पर लोगों ने कहा, नहीं।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने दावा किया कि कांग्रेस और 'आप-दा' वोट हासिल करने के लिए हर दिन वादे कर रहे हैं, लेकिन वे शहर के लोगों को फायदा नहीं पहुंचा सकते। शाह ने आश्वासन दिया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए एक भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी कालकाजी से पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को सीएम पद का चेहरा बनाने जा रही है। केजरीवाल ने बिधूड़ी को सार्वजनिक बहस की चुनौती देते हुए दावा किया कि पूर्व सांसद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें जानकारी मिल रही है कि आने वाले एक या दो दिनों में बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में रमेश बिधूड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। मैं रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम चेहरा बनने पर बधाई देता हूं।

बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी ने भी दावा किया था कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को पार्टी का सीएम फेस बनाने जा रही है। उन्होंने बीजेपी को गाली-गलौज पार्टी बताते हुए कहा था कि यह दिल्ली की जनता को तय करना है कि उसे कैसा मुख्यमंत्री चाहिए। आप की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने कालकाजी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें:अन्ना हजारे को पछतावा होता होगा, मैंने क्या प्रोडक्ट बना दिया: अमित शाह
ये भी पढ़ें:केजरीवाल और सिसोदिया जहां भी जाते हैं, दिखाई देती हैं शराब की बोतलें- अमित शाह
अगला लेखऐप पर पढ़ें