Will Mehul Choksi also be brought to India He was arrested in Belgium at the behest of India भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में अरेस्ट; भारत की मांग पर ऐक्शन के बाद देश लाने की तैयारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Will Mehul Choksi also be brought to India He was arrested in Belgium at the behest of India

भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में अरेस्ट; भारत की मांग पर ऐक्शन के बाद देश लाने की तैयारी

  • आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद भारत को जल्द ही एक और सफलता मिल सकती है। खबर है कि बड़ा घोटाला कर भागे भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
भगोड़ा मेहुल चौकसी बेल्जियम में अरेस्ट; भारत की मांग पर ऐक्शन के बाद देश लाने की तैयारी

आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद भारत को जल्द ही एक और सफलता मिल सकती है। खबर है कि बड़ा बैंक घोटाला कर भागे भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। खास बात है कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब भारत सरकार की ओर से उसे प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया गया है। वह कथित तौर पर पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा था।

हीरा कारोबारी चौकसी PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक में हुए 13 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के फ्रॉड मामले में वांचित है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अनुरोध पर चौकसी को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि उसकी पत्नी प्रीति चौकसी बेल्जियम की नागरिक है।

एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि चौकसी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे 'जमानत मिलने में समय लगेगा।' उन्होंने यह भी बताया है कि सीबीआई बेल्जियम के अधिकारियों के संपर्क में है, ताकि प्रत्यर्पण के अनुरोध पर काम किया जा सके।

फर्जी दस्तावेज दे रहा था चौकसी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि चौकसी ने बेल्जियम में रहने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था, ताकि भारत में प्रत्यर्पण से बचा जा सके। एक रिपोर्ट में कहा गया था, 'चौकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को झूठे घोषणापत्र और जाली दस्तावेज दिए थे और आवेदन प्रक्रिया में राष्ट्रीयता को गलत बताया था। उसने भारत और एंटिगुआ की नागरिकता की जानकारी नहीं दी थी।'

PNB के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में चौकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी का नाम भी शामिल है। साल 2022 में ईडी ने मेहुल, प्रीति चौकसी और अन्य के खिलाफ तीसरी चार्जशीट दाखिल की थी। खबरें हैं कि नीरव इस समय लंदन की जेल में बंद है और वह भी भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ कोशिशों में जुटा हुआ है।

एंटीगुआ ऐक्शन

साल 2018 में चौकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी हुआ था, लेकिन नवंबर 2022 में इसे वापस ले लिया गया था। चौकसी ने आरोप लगाए थे कि भारतीय एजेंट्स ने एंटीगुआ एंड बारबुडा से उसे किडनैप किया था और 23 मई 2021 को याच के जरिए डोमिनिका ले गए थे।