जब तक CM को हटा न दूं, नहीं पहनूंगा जूते-चप्पल; खुद को मारूंगा कोड़े; प्रदेश BJP अध्यक्ष का ऐलान
प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान भाजपा नेता ने अपने जूते को उतारकर हाथों में ले लिया और कहा कि जब तक सीएम को पद से हटा न दें, तब तक जूते या चप्पल नहीं पहनेंगे।
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ऐलान किया है कि जब तक वह राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनकी पार्टी डीएमके को सत्ता से बाहर नहीं कर देते, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। गुरुवार को कोयम्बटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने सब के बीच यह ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने अपने जूते को उतारकर अपने हाथों में ले लिया। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि कल से वह अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में सरकार के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
अन्नामलाई ने कहा, "कल मैं अपने घर के सामने विरोध-प्रदर्शन करूंगा और खुद को 6 बार कोड़े मारूंगा। कल से मैं 48 दिनों तक उपवास करूंगा और छह भुजाओं वाले मुरुगन से अपील करूंगा। कल भाजपा के हर सदस्य के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। इसका अब अंत होना चाहिए।"
दूसरी तरफ तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADM) ने चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन का प्रयास किया और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा की। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।
वहीं, भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और पार्टी के अन्य नेताओं को भी पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोक दिया। सुंदरराजन ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है और आरोप लगाया कि यौन अपराध बढ़ रहे हैं तथा उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता की आलोचना की।
एआईएडीएमके नेता डी. जयकुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उस समय बहस की जब उन्हें बताया गया कि पार्टी को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से यह भी जानना चाहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी दलों कांग्रेस, विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) सहित अन्य दलों को किस प्रकार की अनुमति दी गई है।