Hindi Newsओडिशा न्यूज़Naveen Patnaik doubts EVM accuses BJP of winning 2024 polls by false narratives

भाजपा के झूठ का मुकाबला नहीं कर सके, नवीन पटनायक ने EVM पर फोड़ा चुनावी हार का ठीकरा

  • चुनाव में मिली करारी हार पर ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने पहली बार बयान दिया है। उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और कहा कि हम भाजपा के झूठ का ठीक से मुकाबला नहीं कर सके।

Gaurav Kala देबब्रत मोहंती, हिन्दुस्तान टाइम्स, भुवनेश्वरThu, 26 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा के झूठ का मुकाबला नहीं कर सके, नवीन पटनायक ने EVM पर फोड़ा चुनावी हार का ठीकरा

लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवा चुके पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने पहली बार पार्टी की हार पर बयान दिया है। उन्होंने ईवीएम पर संदेह जताया और भाजपा पर झूठ बोलकर, झूठे वादे करके और लोगों को गुमराह कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव पड़ा और पार्टी प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सकी।

बीजद के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर, पटनायक ने कहा कि भाजपा को उनकी पार्टी से कम वोट मिले, लेकिन बीजद कार्यकर्ता पूर्व के झूठ का ठीक से मुकाबला नहीं कर सके। 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 78 सीट लाकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था। वहीं, बीजेडी को 51 सीट पर ही जीत नसीब हो पाई। कांग्रेस ने 14 सीटें जीतीं थी। ईवीएम में वोट विसंगति को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने के तीन दिन बाद उन्होंने कहा, "हम सोशल मीडिया पर उनके नकारात्मक अभियान और झूठी कहानियों का ठीक से मुकाबला नहीं कर सके।"

सोशल मीडिया ज्यादा ऐक्टिव हों कार्यकर्ता

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि कई लोगों के मन में सवाल है कि हम पिछले चुनाव में कैसे हार गए? मैं आज उनका जवाब दूंगा। मैं कहूंगा कि हम हारे नहीं, हमने लोगों का विश्वास भी नहीं खोया। झूठ बोलकर, झूठे वादे करके और लोगों को गुमराह करके, बीजेपी को हमसे कम वोट मिले। हमारी गलती यह थी कि हम उनके झूठ का ठीक से मुकाबला नहीं कर सके। '' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की सलाह देते हुए कहा भाजपा की 'झूठी कहानी' का करारा जवाब दें।

मतपत्र से चुनाव की मांग

ओडिशा के एक बूथ पर ईवीएम वोटों में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग करते हुए पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्रों के पक्ष में है। इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या ईवीएम से छेड़छाड़ आम चुनाव 2024 में बीजद की हार का कारण हो सकती है। विपक्ष के नेता पटनायक ने कहा कि ऐसे आरोपों की जांच की जानी चाहिए। पटनायक ने भाजपा से पूछा कि वह इस आरोप को लेकर इतनी चिंतित क्यों है, जबकि किसी ने भी सत्तारूढ़ दल पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्होंने कहा, "इससे पता चलता है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ हो सकती है।"

ये भी पढ़ें:ECI ने जारी किया दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी डाटासेट; भारत ने 2024 में रचा इतिहास
ये भी पढ़ें:बिरयानी बेचने वाले ने किया छात्रा का यौन उत्पीड़न, भाजपा बोली- DMK नेता है आरोपी

आंबेडकर पर बयान को लेकर भी भाजपा पर उखड़े

नवीन पटनायक ने बीआर आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि डॉ. बीआर आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ पटनायक ने कहा कि ‘‘एक देश एक चुनाव’’ पर अभी कोई रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रस्तावित नयी व्यवस्था के तौर-तरीकों की समीक्षा कर रही है। अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, ‘‘मैं यहां लंबे समय से हूं। मैंने इस बारे में नहीं सोचा है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें