Why the delay in seat distribution India bloc leaders set out to pacify angry JDU What will Congress do - India Hindi News सीट बंटवारे में देरी क्यों? नाराज JDU को मनाने निकले INDIA के नेता; क्या करेंगी कांग्रेस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Why the delay in seat distribution India bloc leaders set out to pacify angry JDU What will Congress do - India Hindi News

सीट बंटवारे में देरी क्यों? नाराज JDU को मनाने निकले INDIA के नेता; क्या करेंगी कांग्रेस

इंडिया अलायंस के संयोजक के पद पर बिहार सीएम नीतीश कुमार को नियुक्त किए जाने की अटकलें तेज हैं। इस सिलसिले में विपक्षी गुट के घटक दलों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिंदुस्तान, पटनाThu, 4 Jan 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on
सीट बंटवारे में देरी क्यों? नाराज JDU को मनाने निकले INDIA के नेता; क्या करेंगी कांग्रेस

विपक्षी गठंबधन इंडिया अलायंस के संयोजक के पद पर बिहार सीएम नीतीश कुमार को नियुक्त किए जाने की अटकलें तेज हैं। इस मुद्दे पर इंडिया अलायंस के विभिन्न नेताओं के बीच बातचीत तेज हो गई है। अलायंस के शीर्ष नेताओं के मुताबिक, संभावना है कि विपक्षी गठबंधन के घटक दलों की जल्द ही इस मुद्दे पर एक आभासी बैठक होगी। गुरुवार से ही इंडिया गुट में राजनीतिक गतिविधियां तेज दिखाई दे रही थी, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सुबह राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। 

संयोजक बनाने को लेकर अटकलें तेज 
शिवसेना (ठाकरे गुट) के प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि ठाकरे ने सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित अन्य नेताओं के साथ बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं समेत विभिन्न इंडिया अलायंस नेताओं से बातचीत चल रही है। राजद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी पुष्टि की कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख ने राजद प्रमुख के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा, ''विभिन्न अलायंस नेताओं के साथ बातचीत हो रही है।'' उन्होंने कहा कि यह बातचीत गठबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों से संबंधित थी।

जेडीयू ने अरुणाचल में मांगी सीट
बताया जा रहा है कि इंडिया अलायंस की प्रमुख सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे की व्यवस्था में जिस तरह से देरी हो रही है, उससे 'नाराज़' है। बुधवार को, एक आश्चर्य सामने आया जब जद (यू) ने अरुणाचल प्रदेश की एक लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा की। यह इस बात का संकेत था कि पार्टी उत्तर पूर्व राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की इच्छुक है, जहां कांग्रेस का भी बड़ा दांव है।

नीतीश को नहीं स्वीकार करना चाहिए संयोजक पद: बीजेपी
इस बीच, बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने सीएम कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू अध्यक्ष को इंडिया अलायंस के संयोजक का पद स्वीकार नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक महत्वहीन पद है। उन्होंने कहा, "सीएम नीतीश कुमार इंडिया अलायंस का पीएम चेहरा बनने के इच्छुक थे, लेकिन अब उन्हें संयोजक पद की पेशकश की जा रही है क्योंकि इंडिया अलायंस के सहयोगियों को लगता है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जाने के खिलाफ हो सकते हैं। सीएम कुमार को यह पद स्वीकार नहीं करना चाहिए संयोजक।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।