Why Nitish Kumar Rejected INDIA Convenor Post Loksabha Election Things Not Happen the Way JDU Wanted - India Hindi News चीजें वैसे नहीं हो पाईं जैसी JDU चाहती थी, तो क्या इस वजह से नीतीश ने ठुकराया INDIA के संयोजक का पद?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Why Nitish Kumar Rejected INDIA Convenor Post Loksabha Election Things Not Happen the Way JDU Wanted - India Hindi News

चीजें वैसे नहीं हो पाईं जैसी JDU चाहती थी, तो क्या इस वजह से नीतीश ने ठुकराया INDIA के संयोजक का पद?

जेडीयू के एक मंत्री का कहना है कि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए हैं, पहले प्रस्तावित राष्ट्रीय अभियान की भी रूपरेखा नहीं बनाई गई है।

Madan Tiwari अनिर्बान गुहा रॉय, अरुण कुमार, हिन्दुस्तान टाइम्स, पटनाSun, 14 Jan 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on
चीजें वैसे नहीं हो पाईं जैसी JDU चाहती थी, तो क्या इस वजह से नीतीश ने ठुकराया INDIA के संयोजक का पद?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन वर्चुअल हुई इंडिया अलायंस की बैठक में संयोजक का पद ठुकरा दिया, जिसने हलचल मचा दी। जेडीयू ने निराशा व्यक्त की है कि सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई अंतिम रूप नहीं दिया गया है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी का मानना है कि चीजें वैसी नहीं हुई जैसी वह चाहती थी क्योंकि सीट बंटवारे की व्यवस्था अब भी नहीं बन पाई है। इंडिया ब्लॉक द्वारा बीजेपी पर अब भी कोई रूपरेखा नहीं बनाई गई है। वहीं, संयोजक का पद ठुकराए जाने के पीछे कहा जा रहा है कि यदि नीतीश यह स्वीकार कर लेते तो बिहार में सीट बंटवारे में सौदेबाजी की ताकत कम हो जाती।

कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में छह दलों के महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे की बातचीत अब भी जद (यू), कांग्रेस, वाम दलों विशेषकर सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) के साथ धीमी प्रगति कर रही है। मंत्री ने आगे कहा, ''सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए हैं, पहले प्रस्तावित राष्ट्रीय अभियान की भी रूपरेखा नहीं बनाई गई है। हमें लगता है कि चीजें उस तरह से आगे नहीं बढ़ीं जैसी हमने पहले योजना बनाई थी। जद (यू) को भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए और ताकत देने में देरी पर आपत्ति है। अब तक, इंडिया अलायंस ने 13 जनवरी तक चार और एक वर्चुअल मीटिंग ही की है।

सीट बंटवारे पर इंडिया अलायंस को करना चाहिए काम
सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पद की पेशकश के बावजूद ब्लॉक का संयोजक बनने से इनकार कर दिया था, उन्होंने केवल इस बात की पुष्टि की थी कि कुमार कभी भी कोई पद नहीं लेना चाहते थे। गठबंधन जैसा कि उन्होंने हमेशा जोर देकर कहा था कि उनका बड़ा उद्देश्य भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए विपक्ष को एकजुट करना है। चौधरी ने कहा, "एक धारणा बनाई गई थी कि सीएम कुमार संयोजक का पद लेना चाहते हैं, लेकिन विभिन्न दलों का विरोध है। लेकिन कल यह धारणा टूट गई क्योंकि नीतीश कुमार ने संयोजक का पद लेने से इनकार कर दिया।" उन्होंने कहा, ''कल की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्लॉक को पदों के बारे में चर्चा करने के बजाय सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने, अभियान और अन्य बारीकियों जैसे बड़े कार्यों पर तेजी से काम करना चाहिए।''

..इसलिए नीतीश कुमार ने ठुकराया पद?
महागठबंधन के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर कुछ मुद्दे थे क्योंकि अगर नीतीश कुमार ने संयोजक का पद स्वीकार कर लिया होता तो आरजेडी जैसे सहयोगी दल जद (यू) पर 17 सीटों की अपनी मांग पर समझौता करने के लिए दबाव डाल सकते थे। जद-यू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के पास संयोजक पद से इनकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, क्योंकि अब इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, ''उन्हें एक महत्वहीन पद के लिए क्यों जाना चाहिए और सीट बंटवारे में अपनी सौदेबाजी की शक्ति क्यों खोनी चाहिए? विपक्षी गठबंधन में ऐसे बहुत से लोग नहीं हैं जो उनके राजनीतिक कद की बराबरी कर सकें। वह बिहार में अकेले हैं।'' हालांकि, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को ब्लॉक का संयोजक बनाने का विकल्प अब भी खुला है और जल्द ही आम सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा, "सीएम नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस का संयोजक बनाने पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एक बार ऐसा हो जाने पर, सीएम संयोजक बन सकते हैं।"

'नीतीश को केंद्र की राजनीति में भेजना चाहता है राजद'
सामाजिक विश्लेषक और एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज के पूर्व निदेशक डीएम दिवाकर का कहना है कि  चेयरपर्सन बनाए जाने के बाद, नीतीश कुमार के लिए कन्वेयर के पद को स्वीकार करने और तेजस्वी के लिए जगह बनाने के लिए केंद्रीय राजनीति में जाने का कोई मतलब नहीं था, जो कि लालू प्रसाद चाहते हैं। कांग्रेस हमेशा से नीतीश को संयोजक बनाने में अनिच्छुक थी और इसलिए उसने उन्हें कोई बड़ी भूमिका देने से इनकार कर दिया और इस प्रक्रिया में देरी की। हालांकि, राजद चाहता था कि नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीति में चले जाएं, लेकिन नीतीश कुमार के पास बेजोड़ राजनीतिक कौशल है और वे राज्य की राजनीति की कीमत पर राष्ट्रीय राजनीति में नहीं जा सकते। दिवाकर ने कहा कि बीजेपी को भी नीतीश कुमार की अहमियत का एहसास है। आखिरकार, नीतीश के बिना भाजपा के लिए राह कठिन होगी। नीतीश ने बीजेपी नेतृत्व के साथ काम करने के बावजूद उन्हें कभी सामने नहीं आने दिया और इसी तरह उन्होंने खुद को हमेशा फोकस में रखा है। वह आगे क्या करेंगे, यह केवल नीतीश कुमार ही बता सकते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि चीजों को कैसे संतुलित करना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।