Vehicles were destroyed by a rock that slipped from the mountain One died on the spot nagaland dimapur - India Hindi News सड़क पर खड़ी थीं गाड़ियां, पहाड़ से खिसकी चट्टान ने किया तबाह; 2 की मौत और 3 घायल , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Vehicles were destroyed by a rock that slipped from the mountain One died on the spot nagaland dimapur - India Hindi News

सड़क पर खड़ी थीं गाड़ियां, पहाड़ से खिसकी चट्टान ने किया तबाह; 2 की मौत और 3 घायल

नागालैंड के दीमापुर जिले में पुराने चेक गेट चुमुकेदिमा के पास एक विशाल चट्टान खिसक गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 July 2023 10:38 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर खड़ी थीं गाड़ियां, पहाड़ से खिसकी चट्टान ने किया तबाह; 2 की मौत और 3 घायल

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मंगलवार को नागालैंड के दीमापुर जिले में पुराने चेक गेट चुमुकेदिमा के पास एक विशाल चट्टान खिसक गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना शाम करीब पांच बजे घटी, जिसमें कई यात्री वाहन चट्टानों के नीचे दब गए।

नागालैंड के मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आज शाम करीब 5 बजे दीमापुर और कोहिमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान गिरने से 2 लोगों की मौत और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल होने के साथ गंभीर क्षति हुई। इस जगह को हमेशा पाकाला के नाम से जाना जाता है, जो भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के लिए जाना जाता है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

इसके अलावा, राज्य सरकार आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने, मृतकों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।