Hindi Newsदेश न्यूज़Delhi liquor scam KCR daughter TRS MLC K Kavitha CBI Inquiry posters seen - India Hindi News

'फाइटर की बेटी', CBI की पूछताछ से पहले कविता के समर्थन में लगे पोस्टर; जानें पूरा मामला

CBI की ओर से जारी नोटिस के जवाब में कविता ने कहा था कि उन्होंने प्राथमिकी की कॉपी को पढ़ा है और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को भी देखा है, लेकिन उनका नाम कहीं भी किसी भी रूप में नजर नहीं आया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSat, 10 Dec 2022 06:12 PM
share Share

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में CBI तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी कविता से रविवार को पूछताछ करने वाली है। इससे पहले शनिवार को हैदराबाद में कविता के समर्थन में पोस्टर्स लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है- 'फाइटर की बेटी कभी नहीं डरेगी।' एक अन्य पोस्टर पर लिखा है- 'हम कविता के साथ हैं।' ये पोस्टर्स तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की विधान पार्षद कविता के घर के पास लगाए गए हैं।

जांच एजेंसी ने कविता को नया नोटिस जारी कर उन्हें हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित अपने आवास पर उपस्थित रहने को कहा है। नोटिस में कहा गया, 'दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े जांच के संबंध में आपसे पूछताछ करने और आपका बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई की टीम 11 दिसंबर, 2022 को दोपहर 11 बजे आपके आवास पर पहुंचेगी। कृपया उक्त तारीख और समय पर हैदराबाद में अपने आवास (बंजारा हिल्स) के पते पर अपनी उपस्थिति की पुष्टि करें।'

FIR में मेरा नाम ही नहीं: कविता
CBI की ओर से 2 दिसंबर को जारी पहले नोटिस के जवाब में कविता ने कहा था कि उन्होंने प्राथमिकी की प्रति को पढ़ा है और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को भी देखा है, लेकिन उनका नाम कहीं भी किसी भी रूप में नजर नहीं आया। कविता ने बीते सोमवार को कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वे उनसे (कविता से) हैदराबाद स्थित आवास पर मिल सकते हैं।

कविता बोलीं- जांच में करूंगी सहयोग
कविता ने कहा था, 'मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी। मैं जांच में सहयोग करने के लिए उपरोक्त किसी भी तारीख पर आपसे मिलूंगी। यह स्पष्ट किया गया है कि यह कानून के तहत मेरे कानूनी अधिकारों के पूर्वाग्रहों से मुक्त है।' गौरतलब है कि सीबीआई दिल्ली आबकारी घोटाले के संबंध में 7 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें