CBI raids the house of former governor Satyapal Malik press secretary Sunak Bali in Delhi - India Hindi News पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के प्रेस सचिव रहे सुनक बाली के घर CBI का छापा, बीमा घोटाला का मामला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़CBI raids the house of former governor Satyapal Malik press secretary Sunak Bali in Delhi - India Hindi News

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के प्रेस सचिव रहे सुनक बाली के घर CBI का छापा, बीमा घोटाला का मामला

CBI Raids: सीबीआई की ये छापेमारी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में हो रही है। कुछ दिनों पहले ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे।

Pramod Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 May 2023 12:09 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के प्रेस सचिव रहे सुनक बाली के घर CBI का छापा, बीमा घोटाला का मामला

कथित बीमा मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के तत्कालीन प्रेस सचिव रहे सुनक बाली के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एएनआई से कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले में शिकायतकर्ता को परेशान कर रही है। वह (सुनक बाली) बिना किसी सरकारी वेतन के जम्मू-कश्मीर में मेरे प्रेस सलाहकार/सचिव थे।"

सीबीआई की ये छापेमारी सत्यपाल मलिक की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में हो रही है। कुछ दिनों पहले ही सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उस कार्यकाल के दौरान बीमा से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि फाइलों की मंजूरी के बारे में जानकारी लेने तब के भाजपा महासचिव राम माधव भी राजभवन आए थे।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।