Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice Vigilance in Dostpur Following Waqf Amendment Bill Amid Friday Prayers

सुलतानपुर: वक्फ बिल के बाद पहली जुमा पर सतर्कता

Sultanpur News - सुलतानपुर: वक्फ बिल के बाद पहली जुमा पर सतर्कतासुलतानपुर: वक्फ बिल के बाद पहली जुमा पर सतर्कतासुलतानपुर: वक्फ बिल के बाद पहली जुमा पर सतर्कतासुलतानपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 4 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: वक्फ बिल के बाद पहली जुमा पर सतर्कता

दोस्तपुर संवाददाता वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पहले पहली जुमा की नमाज को लेकर दोस्तपुर में सतर्कता को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे। तहसीलदार घनश्याम भारती दोस्तपुर पहुंचे। गौसिया मस्जिद, मदरसा, राइननगर मस्जिद समेत कई स्थानों का थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी के साथ दौरा किया। इस दौरान बड़ी तादात में अन्य पुलिस बल एवं लेखपाल बजरंगबली यादव की भी मौजूदगी रही।

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर प्रशासन एवं पुलिस विभाग चौकन्ना बना हुआ है। कस्बे एवं संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नमाज के समय कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों पर भी पुलिस की तैनाती की गयी। साथ ही सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। तहसीलदार घनश्याम भारती ने कहा कि वक्क बिल एवं जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बढ़ाई गयी है और संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं।

थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने कहा कि थानाक्षेत्र की लगभग दो दर्जन मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। थाना के पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस भी लगायी गयी । साथ ही उन्होंने लोगों से मिलजुलकर शांतिप्रिय तरीके से रहने की अपील करते हुआ स्पष्ट कहा है कि किसी भी तरह की भडकाऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें