Highest Enrollment in PG Admissions at L S College BRA Bihar University बीआरएबीयू: पीजी दाखिले में एलएस कॉलेज अव्वल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHighest Enrollment in PG Admissions at L S College BRA Bihar University

बीआरएबीयू: पीजी दाखिले में एलएस कॉलेज अव्वल

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी दाखिले में एलएस कॉलेज ने सबसे ज्यादा नामांकन किया है। कई विषयों में शत प्रतिशत नामांकन हुआ है, जबकि अन्य कॉलेजों में भी अच्छी मांग रही है। पीजी विभागों की मांग कॉलेजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 4 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू: पीजी दाखिले में एलएस कॉलेज अव्वल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी दाखिले में एलएस कॉलेज में सबसे ज्यादा नामांकन हुए हैं। पीजी में दाखिले की रिपोर्ट तैयार होने के बाद यह बात सामने आई है। एलएस कॉलेज के कई विषय में शत प्रतिशत नामांकन हुए हैं। एलएस कॉलेज के अलावा एमडीडीएम, आरबीबीएम और आरडीएस कॉलेज विद्यार्थियों की पहली पसंद हैं।

एलएस कॉलेज में बॉटनी, इतिहास, राजनीति विज्ञान और जूलॉजी में शत प्रतिशत दाखिले हुए हैं तो कॉमर्स, अंग्रेजी में 99 प्रतिशत दाखिले हुए हैं। एमडीडीएम कॉलेज में बॉटनी, हिन्दी, होमसाइंस, फिजिक्स, जूलॉजी में 90 से 95 प्रतिशत तक दाखिले हुए हैं। आरबीबीएम कॉलेज में साइकोलॉजी, होमसाइंस और हिन्दी में 90 प्रतिशत से अधिक दाखिले हुए हैं। आरडीएस कॉलेज में केमेस्ट्री, कॉमर्स, हिन्दी, हिस्ट्री जैसे विषयों की ज्यादा डिमांड रही है।

कॉलेजों से कम रही पीजी विभाग की मांग

पीजी दाखिले में विवि पीजी विभागों की मांग कॉलेजों से कम रही। इलेक्ट्रॉनिक्स में 54 सीटों पर 22 दाखिले ही हुए। अंग्रेजी में 166 सीटों पर 130, मैथिली में 92 सीटों पर 50, गणित में 220 सीटों पर 163, संस्कृत में 92 सीट पर 21, उर्दू में 92 सीट पर 72, परसियन में 38 सीट पर 11 दाखिले हुए। बीआरएबीयू में पीजी में कुल सीटें 12 हजार 898 थीं, जिनमें 11 हजार 271 छात्रों ने दाखिले लिये।

पीजी में तीन बार निकली मेरिट लिस्ट

बीआरएबीयू में पीजी में दाखिले के लिए तीन बार मेरिट लिस्ट निकाली गई। तीनों बार मेरिट लिस्ट में सीट नहीं भरने पर स्पॉट राउंड शुरू किया गया। स्पॉट राउंड में भी 1627 सीटें खाली रह गईं। पीजी में कुल सीटें 12 हजार 898 थीं, जिनपर 11 हजार 271 छात्रों ने दाखिला लिया। पीजी में दाखिले के बाद अब विवि प्रशासन कक्षाएं पूरी कराने पर जोर दे रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।