मुजफ्फरपुर से चार वंदे भारत की मांगी फिजीबिलिटी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर से चार वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। सोनपुर मंडल ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और रिपोर्ट 15 दिनों में तैयार की जाएगी। इसमें यात्रियों की मांग और...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर से चार वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे के निर्देश पर सोनपुर मंडल ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर स्टेशन प्रबंधक से इसकी रिपोर्ट मांगी है। करीब 15 दिनों तक जंक्शन पर वाणिज्य विभाग के साथ ऑपरेटिंग विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे मुख्यालय भेजा जाएगा।
जानकारी हो कि, मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली, न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा और बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर सोनपुर मंडल ने पूमरे के माध्यम से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। अब रेलवे बोर्ड ने इसके परिचालन की कवायद तेज कर दी है। परिचालन से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस की फिजीबिलिटी जानना चाहती है, जिसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।
यात्रियों से भी ली जाएगी जानकारी :
फिजीबिलिटी रिपोर्ट में देखा जाएगा कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वंदे भारत ट्रेन की मांग है या नहीं। अगर है तो किस इलाके के लिए मांग है। क्या वंदे भारत के परिचालन से अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा। किराया संबंधित रिपोर्ट भी रेलवे तैयार करेगी। यह रिपोर्ट गोपनीय तरीके से तैयार की जाएगी। इसमें पीआरएस पर आए लोगों के अलावा प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की भी राय ली जाएगी, ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।
क्या होती है फिजीबिलिटी रिपोर्ट :
फिजीबिलिटी रिपोर्ट एक अध्ययन है जो यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि कोई प्रस्तावित परियोजना या व्यवसायिक विचार व्यावहारिक है या नहीं। यह रिपोर्ट में पहलुओं जैसे तकनीकी, आर्थिक, कानूनी और समयबद्धता आदि का विश्लेषण किया जाता है। इससे तय होता है कि परियोजना सफल होगी या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।