BJP 2nd List: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कभी भी हो सकती है जारी, 150 सीटों पर खत्म होगा संशय
BJP 2nd List: अगले कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अप्रैल और मई में कई चरणों में मतदान करवाए जा सकते हैं, जबकि नतीजों की घोषणा मई के आखिरी में संभव है।
BJP 2nd List: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 195 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी, जबकि आज दूसरी लिस्ट में 150 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट कुछ देर में जारी कर सकती है।
अगले कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अप्रैल और मई में कई चरणों में मतदान करवाए जा सकते हैं, जबकि नतीजों की घोषणा मई के आखिरी में संभव है। पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग करवाई गई थी। बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों वाले इंडिया गठबंधन से है।
बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई थी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रमुख नेताओं ने भाग लिया और बैठक में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श किया गया।
बीजेपी ने दो मार्च को 195 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के नाम थे। पहली लिस्ट में वाराणसी से पीएम मोदी, गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी से स्मृति ईरानी आदि के नाम शामिल थे। इसके अलावा, कांग्रेस भी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में जहां 39 उम्मीदवारों के नाम थे, तो दूसरी लिस्ट में 43 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की गई है।
बीते दिन जारी हुई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया है, जबकि अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी जालौर से मैदान में होंगे। वैभव गहलोत ने 2019 में जोधपुर सीट से वर्तमान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत दर्ज करने में विफल रहे थे। वहीं, कांग्रेस ने चुरू से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को भी मैदान में उतारा है। राहुल कस्वां हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।