Bageshwar Dham Jaya Kishori Marriage Dhirendra Shashtri Latest News Interview Shadi - India Hindi News बागेश्वर धाम सरकार और जया किशोरी में कभी हुई है बातचीत? शादी से जुड़े सवाल पर दिया यह जवाब, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Bageshwar Dham Jaya Kishori Marriage Dhirendra Shashtri Latest News Interview Shadi - India Hindi News

बागेश्वर धाम सरकार और जया किशोरी में कभी हुई है बातचीत? शादी से जुड़े सवाल पर दिया यह जवाब

Bageshwar Dham Jaya Kishori Marriage: बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने साफ किया कि वह जया किशोरी को अपनी बहन मानते हैं। यहां तक कि दोनों की कभी मुलाकात तक नहीं हुई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 04:48 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर धाम सरकार और जया किशोरी में कभी हुई है बातचीत? शादी से जुड़े सवाल पर दिया यह जवाब

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। महाराष्ट्र में एक समिति द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, वे विभिन्न राज्यों में जाकर कथाएं भी कर रहे हैं। हाल ही में बागेश्वर धाम सरकार ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एक और मशहूर कथावाचक जया किशोरी के साथ नाम जोड़े जाने पर विस्तार से बात की है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम महाराज और जया किशोरी के बीच भविष्य में शादी होने के भी दावे किए जा रहे हैं। इस तरह की पोस्ट काफी वायरल हो रही हैं, जिसके बाद लोग धीरेंद्र शास्त्री से सच्चाई जानना चाहते हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए अफवाह बताया है।

जया किशोरी से कभी धीरेंद्र शास्त्री ने की बात?
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने साफ किया कि वह जया किशोरी को अपनी बहन मानते हैं। यहां तक कि दोनों की कभी मुलाकात तक नहीं हुई है। उनसे पूछा गया कि क्या कभी कथा में जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री साथ आए हैं? इस पर उन्होंने बताया कि कभी भी दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई। जो बातें चलती हैं, वह सिर्फ हिट और टीआरपी बढ़ाने के तरीके हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यह स्वीकार किया कि वे शादी करेंगे। इसके पीछे उन्होंने दो वजहें बताईं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सबके मुंह को बंद नहीं किया जा सकता है। साधु को गिराने के दो तरीके हैं एक पैसा और दूसरा स्त्री। स्त्री से जुड़ा उन पर कोई आरोप नहीं लग सके, इसलिए वे शादी करेंगे और गृहस्थ परंपरा में जाएंगे।   

कौन हैं संन्यासी बाबा, जिसका धीरेंद्र शास्त्री लेते हैं नाम
संन्यासी बाबा के बारे में भी लोग जानने को उत्सुक हैं, जिनका नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकसर लेते रहते हैं। बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों के मुताबिक संन्यासी बाबा दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परदादा थे। उन्होंने ही बागेश्वर धाम बालाजी का मंदिर बनवाया था। उनकी क्षेत्र में अच्छी मान्यता थी और लोग उनके पास समस्याओं के निदान पूछने को जुटते थे। फिर उनके परिवार में भी यह विरासत बनी रही। हालांकि कोई अन्य इतना चर्चित नहीं हो सका, जितनी शोहरत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली है। मालूम हो कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने जाते हैं। वे एक मशहूर कथावाचक हैं। बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर के गढ़ा गांव में है। वहां स्थित बालाजी मंदिर को ही बागेश्वर धाम कहा जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।