Hindi Newsदेश न्यूज़South Goa SP shunted out via wireless message just after taking input on Bajrang Dal Congress says politically motivated

बजरंग दल के नेताओं पर खुफिया इनपुट जुटाना पड़ा महंगा, आधी रात वायरलेस संदेश पर SP का तबादला

गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा कि एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया जाता है और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

Pramod Praveen पीटीआई, पणजीWed, 29 Jan 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
बजरंग दल के नेताओं पर खुफिया इनपुट जुटाना पड़ा महंगा, आधी रात वायरलेस संदेश पर SP का तबादला

भाजपा शासित राज्य गोवा में बजरंग दल के नेताओं पर खुफिया जानकारी जुटाना एक IPS अफसर को महंगा पड़ गया है। गोवा सरकार ने दक्षिण गोवा जिले की पुलिस अधीक्षक (SP) सुनीता सावंत का अचानक तबादला कर दिया है। बड़ी बात यह है कि तबादले की जानकारी आधी रात पुलिस कंट्रोल रूम से 'वायरलेस संदेश' के जरिए दी गई। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात 'नियमित प्रक्रिया' के तहत ही एसपी सुनीता सावंत का तबादला किया गया और ‘एंटी-नारकोटिक्स’ प्रकोष्ठ के एसपी टीकम सिंह वर्मा को उनकी जगह नियुक्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसपी सावंत को तबादले का आदेश तब मिला, जब उन्होंने बजरंग दल के सदस्यों की जानकारी एकत्र करने के लिए सभी थानों को वायरलेस पर संदेश भेजा था। विपक्षी कांग्रेस ने इस तबादले को 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए आरोप लगाया है कि यह कदम आरएसएस-भाजपा के "सांप्रदायिक एजेंडे" को दर्शाता है।

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने एक बयान में कहा, "जैसे ही एसपी सुनीता सावंत ने गोवा में बजरंग दल के नेताओं की जानकारी एकत्र करनी शुरू की, सरकार घबरा गई और तुरंत उनका तबादला कर दिया। यह दर्शाता है कि भाजपा प्रशासन नहीं, बल्कि अपने वैचारिक सहयोगियों की रक्षा करने में लगी है।"उन्होंने आगे कहा कि यह तबादला ईमानदार अधिकारियों को डराने की कोशिश है ताकि वे सांप्रदायिक ताकतों पर कोई कार्रवाई न करें।

ये भी पढ़ें:गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, महिला पर्यटक और पायलट की मौत
ये भी पढ़ें:ईश्वर, अल्लाह, गॉड और वाहेगुरु कुछ होते ही नहीं, IPS का विवादित बयान
ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी IPS के बाद नकली IAS, रिसॉर्ट में VIP सुविधा की कर रहा था डिमांड
ये भी पढ़ें:बिना बताए चली गई थीं लंदन; कौन हैं IPS अलंकृता सिंह, पति भी कई जिलों के रहे डीएम

दूसरी तरफ, बजरंग दल के गोवा संयोजक विराज देसाई ने कहा कि उन्हें इस तबादले की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, "हम राष्ट्र निर्माण में सक्रिय संगठन हैं और युवाओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हमें नहीं पता कि एसपी का तबादला क्यों हुआ।"

इस बीच, गोवा के पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा कि एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया जाता है और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। कांग्रेस ने तबादले पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से स्पष्टीकरण मांगा है। कांग्रेस ने तबादले को न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करार देते हुए ईमानदार अधिकारियों का समर्थन करने की बात कही।बता दें कि गोवा में बजरंग दल सक्रिय रहा है। इसने पिछले महीने दक्षिण गोवा के संवोर्देम गांव में एक विशाल जनसभा आयोजित की थी जिसे तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने संबोधित किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें