Hindi Newsबिहार न्यूज़police arrested fake adm in darbhanga district bihar

बिहार में फर्जी IPS के बाद नकली IAS, रिसॉर्ट में VIP सुविधा की कर रहा था डिमांड; साथियों संग धराया

  • पुलिस ने बताया कि एक शख्स दलान रिसॉर्ट में अपने साथियों के साथ आया था। वो खुद को आईएएस अधिकारी बता रहा था और कहा रहा था कि उसकी पोस्टिंग अभी समस्तीपुर में है। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फर्जी एडीएम और उसके साथियों को पकड़ा

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 27 Jan 2025 09:14 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फर्जी IPS के बाद नकली IAS, रिसॉर्ट में VIP सुविधा की कर रहा था डिमांड; साथियों संग धराया

बिहार में जब एक फर्जी IPS अफसर को पकड़ा गया था तब उसकी काफी चर्चा हो रही थी। अब बिहार पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को पकड़ा है जो खुद को ADM बता रहा था। आरोप है कि यह एडीएम एक रिसॉर्ट में धौंस जमा रहा था। इस फर्जी एडीएम को पकड़ने के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने दरभंगा जिले से इस फर्जी एडीएम को पकड़ा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसॉर्ट में यह शख्स फर्जी एडीएम बनकर धौंस जमा रहा था। पुलिस ने फर्जी एडीएम समेत चार लोगों को पकड़ा है और तीन लोग मौके से फरार हो गए हैं। यह सभी देर रात नशे की हालत में एक रेस्टोरेंट में आए थे। पकड़े गए लोगों में से एक शख्स खुद को समस्तीपुर का ADM बता रहा था।

ये भी पढ़ें:उठो, पीछे जाओ.., अब कुर्सी को लेकर भड़के JDU विधायक गोपाल मंडल;
ये भी पढ़ें:शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर साहब, पुलिस ने पकड़ा तो क्या बोले

लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक को उसपर शक हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी एडीएम और उसके कुछ साथियों को वहीं धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी हथियार के साथ पहुंचे थे। सोनकी थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में आने के बाद इन सभी ने धौंस जमाने की कोशिश की थी। फर्जी एडीएम और उसके साथियों के धौंस दिखाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि एक शख्स दलान रिसॉर्ट में अपने साथियों के साथ आया था। वो खुद को आईएएस अधिकारी बता रहा था और कहा रहा था कि उसकी पोस्टिंग अभी समस्तीपुर में है। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फर्जी एडीएम और उसके साथियों को पकड़ा। खुद को एडीएम बता रहे शख्स का नाम अभिनव कुमार बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने अभिनव से उसका आईडी मांगा तो वो यह उपलब्ध करा पाने में नाकाम रहा। अभिनव रिसॉर्ट में वीआईपी सुविधा की मांग कर धौंस जमा रहा था। अभिनव के तीन साथी एक स्कॉर्पियो कार से वहां से भागने में सफल रहे। यहां आपको याद दिला दें कुछ दिनों पहले जमुई जिले से एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें:फैमिली रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट, गंदा काम करते मिले युवक; 4 लड़कियां भी मिलीं
ये भी पढ़ें:सुबह में कोहरा और तीन दिन तक नहीं बदलेगा न्यूनतम तापमान, बिहार में मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें