Hindi Newsदेश न्यूज़Woman tourist and instructor die in paragliding accident in Goa police investigation

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, महिला पर्यटक और पायलट की खाई में गिरने से मौत

  • शिकायत के अनुसार, उड़ान भरने के तुरंत बाद पैराग्लाइडर खड्ड में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Niteesh Kumar भाषाSun, 19 Jan 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on

गोवा में पैराग्लाइडिंग के वक्त खड्ड में गिरने से एक महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे केरी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि पुणे निवासी शिवानी डाबले और उनके ट्रेनर सुमल नेपाली की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई। प्रशिक्षक नेपाली नागरिक था जिसकी उम्र 26 साल थी। यह हादसा गोवा के उत्तरी इलाके में हुआ।

ये भी पढ़ें:ठंड से बचने को अंगीठी जलाकर सोए 2 लोगों की मौत, 1 गंभीर; दिल्ली में हादसा
ये भी पढ़ें:16 लोगों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जांच के लिए शाह ने बनाई टीम; लक्षण

अधिकारी ने बताया कि दाबले ने पैराग्लाइडिंग के लिए जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी से बुकिंग कराई थी, वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद पैराग्लाइडर खड्ड में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के वक्त 2 पर्यटकों की मौत

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 24 घंटे के भीतर पैराग्लाइडिंग से जुड़ी दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 पर्यटकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक गुजरात और तमिलनाडु के थे। धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाइडर पर सवार अहमदाबाद की भावसार खुशी की उड़ान के दौरान गिरने से मौत हो गई। पायलट भी उसके साथ गिर गया और उसे चोटें आईं। कांगड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर ने बताया कि पायलट को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। एक अन्य घटना में, कुल्लू जिले में गार्सा लैंडिंग साइट के पास पैराग्लाइडिंग करते समय तमिलनाडु के 28 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई, जबकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें