Hindi Newsदेश न्यूज़Who is IPS Alankrita Singh Went to London Husband IAS Vidya Bhushan DM of Many Districts

बिना बताए चली गई थीं लंदन; कौन हैं IPS अलंकृता सिंह, पति भी कई जिलों के रहे डीएम

  • अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता का नाम सत्येंद्र सिंह गंगवार है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने मैथ्स में एमएससी कर रखी है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
बिना बताए चली गई थीं लंदन; कौन हैं IPS अलंकृता सिंह, पति भी कई जिलों के रहे डीएम

IPS Alankrita Singh: चार साल पहले अचानक लंदन चली गईं यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। वह 2021 में बिना शासन के अनुमति से लंदन गई थीं, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले, उनके पति और 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विद्या भूषण ने भी 2023 में वीआरएस ले लिया था और लंदन चले गए थे। वह यूपी के कई जिलों के डीएम भी रह चुके हैं। सस्पेंड वाले ऑर्डर में बताया गया था कि 19 अक्टूबर, 2021 को अलंकृता ने एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को बताया कि वह इस समय लंदन में हैं। तभी से वह लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए उन्हें दोषी माना गया है।

कौन हैं अलंकृता सिंह?

झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली अलंकृता अपनी मां की एक नसीहत के बाद आईपीएस अधिकारी बनी थीं। यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अलंकृता 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता का नाम सत्येंद्र सिंह गंगवार है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने मैथ्स में एमएससी कर रखी है। 4 अक्टूबर, 1979 को जन्मी अलंकृता के बारे में की आखिरी तैनाती महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) में थीं और वह वहां पर एसपी के पद पर तैनात थीं। इसके बाद अचानक लंदन जाने के बाद उन्होंने वॉट्सऐप कॉल पर खुद के लंदन में होने की जानकारी दी थी। उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें निलंबन अवधि के दौरान पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। अलंकृता को 2017 में उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी तैनात किया गया था। बाद में उन्हें फिर से उनके मूल यूपी कैडर में भेज दिया गया।

कई जिलों के डीएम रहे अलंकृता के पति विद्या भूषण

अलंकृता के पति विद्या भूषण यूपी के प्रतापगढ़, अमेठी और इटावा जैसे जिलों के डीएम रहे और पू्र्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के पद पर तैनात रहते हुए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, जिसको सरकार ने स्वीकार कर लिया था। वह 2015 से 2016 के बीच नोएडा में ट्रेड टैक्स के एडिशनल कमिश्नर पद पर तैनात रहे। 2014-15 के बीच वह ओएसडी रहे। वहीं, गाजियाबाद और त्रिपुरा में भी एसडीएम के पद पर तैनाती मिली। उन्होंने भी एलबीएसएनएए के डायरेक्टर पद पर भी काम किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें