Hindi Newsदेश न्यूज़Iran showcase its air defense capabilities top 5 news

ईरान ने बढ़ाई US-इजरायल को टेंशन, दोस्त का कान काटकर क्यों खा गया शख्स; टॉप 5 न्यूज

  • ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया है कि एक भव्य युद्ध अभ्यास के दौरान याक-130 ने अपनी युद्धक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ईरान द्वारा इन लड़ाकू विमानों की शानदार प्रदर्शनी ने इजरायल और अमेरिका के खेमे में खलबली मचा दी है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
ईरान ने बढ़ाई US-इजरायल को टेंशन, दोस्त का कान काटकर क्यों खा गया शख्स; टॉप 5 न्यूज

ईरानी वायु सेना ने पहली बात रूस निर्मित याकोवलेव याक-130 हल्के लड़ाकू विमान का प्रदर्शन किया है। खास बात यह है कि ईरान ने इस लड़ाकू विमान को तब पूरी दुनिया के सामने पेश किया है जब उसके परमाणु ठिकानों और मिसाइल अड्डों पर अमेरिका और इजरायल द्वारा हमले की आशंका गहराई हुई है। वहीं दूसरी तरफ मणिपुर में लूटे हुए हथियारों को लौटाने की समय सीमा खत्म हो गई है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

1.क्या है याक-130, जिसका पहली बार दीदार करा ईरान ने US-इजरायल को दे दी टेंशन

ईरानी वायु सेना ने पहली बार रूस निर्मित याकोवलेव याक-130 हल्के लड़ाकू विमान का प्रदर्शन किया है। इससे प्रतिद्वंद्वी इजरायल और अमेरिकी खेमे में खलबली है। बड़ी बात यह है कि ईरान ने इस लड़ाकू विमान को तब पूरी दुनिया के सामने पेश किया है, जब उसके परमाणु ठिकानों और मिसाइल अड्डों पर अमेरिका और इजरायल द्वारा हमले की आशंका गहराई हुई है। इस बीच, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने बताया कि 'ज़ोल्फ़कार 1403' नामक भव्य सैन्य युद्ध अभ्यास के दौरान याक-130 ने अपनी युद्धक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पढ़ें पूरी खबर…

2.बकरीद पर न दें कुर्बानी, इस्लामिक देश के राजा ने मुस्लिमों से क्यों की ऐसी अपील

उत्तर अफ्रीकी इस्लामिक देश मोरक्को के राजा ने लोगों से इस साल बकरीद यानी ईद-उल-अज़हा (Eid Al-Adha) के मौके पर धार्मिक त्यौहार के दौरान भेड़ों की कुर्बानी नहीं देने का आह्वान किया है। राजा मोहम्मद-VI ने अपने देश के लोगों से कहा है कि देश लगातार सातवें साल सूखे की मार झेल रहा है। इस वजह से देश में पशुधन की आबादी कम हो गई है और मांस की कीमतें बढ़ गई हैं। ईद-उल-अज़हा के दौरान हर साल दुनिया भर में बसे मुसलमान लाखों भेड़, बकरियों और अन्य पशुओं की बलि देते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

3.मणिपुर में लौटेगी शांति? गाड़ियों में भरकर सरेंडर कर रहे हथियार, समय सीमा खत्म

मणिपुर में लंबे समय से चली आ रही अशांति के बीच शांति बहाली की उम्मीद जागी है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लूटे गए और अवैध हथियारों को सरेंडर करने के लिए 7 दिन की समय सीमा दी थी जो आज खत्म हो गई। इस अपील का असर साफ दिख रहा है, क्योंकि राज्य के विभिन्न जिलों में लोग गाड़ियों में भरकर हथियारों का जखीरा सरेंडर कर रहे हैं। 20 फरवरी को राज्यपाल ने सभी समुदायों से अपील की थी कि वे अवैध हथियार और गोला-बारूद को सात दिनों के भीतर पुलिस या सुरक्षा बलों को सौंप दें। पढ़ें पूरी खबर…

4.जय भीम के नारे पर सदन से बाहर करने का आरोप, अब राष्ट्रपति से शिकायत करेंगी आतिशी

दिल्ली विधानसभा से 21 आम आदमी पार्टी के विधायकों को बाहर करने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। आज आतिशी के नेतृत्व में सभी विधायकों ने सदन के बाहर खूब विरोध प्रदर्शन किया। आतिशी ने अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। आतिशी ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। आतिशी ने कहा कि हम राष्ट्रपति से मिलकर भाजपा के उठाए अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ उनसे मिलकर अपनी बात रखेंगे। आतिशी ने इसे लोकतंत्र का काला दिन करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर…

5.दोस्त का कान काटकर खा गया शख्स, पार्टी के दौरान हुआ झगड़ा; केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने पार्टी के दौरान हुए झगड़े में अपने दोस्त का कान काटकर खा लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।