Hindi Newsदेश न्यूज़IITian Baba Abhay Singh Marksheet Viral 10th 12th Class Got These Numbers Shocked

महाकुंभ वाले आईआईटियन बाबा को 10वीं-12वीं में मिले थे इतने नंबर, जानकर रह जाएंगे दंग!

  • आईआईटियन बाबा अभय सिंह की 10वीं-12वीं की मार्कशीट सामने आई है, जिससे पता चलता है कि वह स्कूल में भी पढ़ाई के समय काफी अच्छे थे। मार्कशीट देखकर लोग दंग रह गए हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ वाले आईआईटियन बाबा को 10वीं-12वीं में मिले थे इतने नंबर, जानकर रह जाएंगे दंग!

IITian Baba Marksheet: आईआईटियन बाबा अभय सिंह महाकुंभ खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन पर ड्रग्स रखने का भी आरोप लगा, जिसके बाद गिरफ्तारी तक हो गई। हालांकि, बाद में जमानत दे दी गई। प्रयागराज में लगभग डेढ़ महीने तक चले महाकुंभ में अभय सिंह समेत कई बाबा वायरल हुए। हरियाणा के मूल निवासी अभय सिंह चर्चा का केंद्र इसलिए भी रहे, क्योंकि उन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की और अपनी बातों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। अब उनकी मार्कशीट भी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि वह स्कूल में भी पढ़ाई के समय काफी अच्छे थे। मार्कशीट देखकर लोग दंग रह गए। दरअसल, उन्हें 10वीं में जहां लगभग 93 फीसदी अंक मिले तो 12वीं में भी 92.4 फीसदी अंक मिले।

वायरल हो रही 10वीं की मार्कशीट में अभय सिंह को सभी सब्जेक्ट्स में ए1 मिलता दिख रहा है। उन्हें अंग्रेजी में 89, हिंदी में 90, मैथ्स में 99 अंक मिले थे। इसके अलावा, साइंस में 89, सोशल साइंस में 97 जैसे अंक मिले। अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है। वह 2008-2012 बैच के थे। उन्होंने साल 2008 में आईआईटी जेईई परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने 731वीं रैंक हासिल की। इससे इससे पता चलता है कि आईआईटियन बाबा कितना ज्यादा पढ़ने-लिखने वाले छात्र रहे। यही नहीं, उन्होंने कनाडा में नौकरी की। उन्होंने तीन साल तक नौकरी की, जहां पर एक साल की सैलरी 36 लाख रुपये थी। हालांकि, बाद में नौकरी को अलविदा कहकर अभय सिंह ने अध्यात्म की राह पकड़ ली।

ये भी पढ़ें:आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया; बाबा ने बताया फेक, क्या कहा?
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री बनेंगे योगी; आईआईटी बाबा ने की भविष्यवाणी, पीएम मोदी पर क्या कहा?

न्यूज चैनल के स्टूडियो में लगाया मारपीट का आरोप

पिछले दिनों ​​अभय सिंह ने आरोप लगाया कि नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आए, जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की। 'आईआईटी बाबा' सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।