आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया; बाबा ने बताया फेक, क्या कहा?
सोशल मीडिया पर छाए आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि उनके बास गांजा बरामद हुआ है। जाने पूरे प्रकरण पर क्या बोले आईआईटी बाबा…
महाकुंभ मेले के दौरान सोशल मीडिया पर छाए आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। इस बारे में आईआईटी बाबा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मौजूदा वक्त में तीन से चार फेक न्यूज चल रही हैं। यह भी फेक न्यूज है। मुझे जमानत मिल गई है। पुलिस के लोग मुझे उसी वक्त जमानत देकर चले गए।
बताया जाता है कि जयपुर पुलिस ने आईआईटियन बाबा अभय सिंह को सोमवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जयपुर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करके उनको जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से अरेस्ट कर लिया। आईआईटी बाबा के पास से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ पाए जाने की सूचना है।
हालांकि अभय सिंह जिन्हें IIT बाबा के नाम से लोग जानते हैं उन्होंने कहा कि मुझे तुरंत जमानत मिल गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, IIT वाले बाबा के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे से स्नातक हैं। पुलिस ने अभय सिंह को कुछ देर हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया क्योंकि उसके पास से बरामद गांजे की मात्रा स्वीकार्य सीमा के भीतर थी।
रिहा होने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए अभय सिंह ने कहा कि मीडिया में दो से तीन फेक न्यूज चल रही हैं। सुसाइड वाली खबर पूरी तरह फेक है। मुझे हिरासत में लिए जाने की खबर भी फेक न्यूज है। इसमें थोड़े से गांजे के हिसाब से पुलिस ने केस लिखा लेकिन तुरंत जमानत दे दी। वे लोग जमानत देकर चले गए। सुसाइड वाले बयान पर पूछे गए सवाल पर अभय सिंह ने कहा कि मेरे कहने का आशय सुसाइड नहीं था।
आईआईटियन बाबा अभय सिंह ने कहा कि मैंने यह लिखा था कि मैं केवल महादेव से ही प्रेम करता हूं। संसार में मेरे लिए केवल महादेव ही हैं। मेरे लिए बाकी लोग नहीं हैं। यह सुसाइड की धमकी तो नहीं है ना... आप सभी इसे गलत तरीके से ले रहे हैं। मेरे लिए तो बस महादेव ही हैं। मैं तो इसी हिसाब से चलता हूं। आईआईटी बाबा ने पूछताछ में कहा कि वह एक अघोरी बाबा हैं। परंपरा के अनुसार वह गांजे का सेवन करते हैं।