Hindi Newsदेश न्यूज़Conman Sukesh Chandrashekhar offers to invest Rupees 1,74,38,74,26,000 in Elon Musk company X

एक्स में 1,74,38,74,26,000 रुपये करना है निवेश, तिहाड़ में बंद महाठग ने एलन मस्क को लिखी चिट्ठी

अपनी चिट्ठी में महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क की तारीफ भी की है और उन्हें मेरे आदमी (My Man) कहकर संबोधित किया है और डोनाल्ड ट्रंप को भी बड़ा भाई बताया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
एक्स में 1,74,38,74,26,000 रुपये करना है निवेश, तिहाड़ में बंद महाठग ने एलन मस्क को लिखी चिट्ठी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अमेरिकी अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) में दो अरब डॉलर यानी 1,74,38,74,26,000 रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई है। सुकेश ने मस्क को लिखे एक पत्र में यह घोषणा और पेशकश की है। हिन्दुस्तान टाइम्स ने उस चिट्ठी को देखा है, जिसमें सुकेश ने मस्क को लिखा है, "मैं आज यह गर्व महसूस करते हुए कह रहा हूँ कि हे एलन, मैं आपकी कंपनी एक्स में तुरंत 1 अरब डॉलर और अगले साल में अतिरिक्त 1 अरब डॉलर निवेश करने के लिए तैयार हूँ और चाहता हूँ कि कुल निवेश '2 अरब डॉलर' हो जाए।"

महाठग सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा है कि अगर यह निवेश प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो वह एक गौरवान्वित भारतीय बन जाएंगे। अपनी चिट्ठी में सुकेश ने एलन मस्क की तारीफ भी की है और उन्हें "मेरे आदमी" (My Man) कहकर संबोधित किया है। सुकेश ने चिट्ठी में अमेरिकी सरकार के नव गठित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई भी दी है।

इसके अलावा महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अपना बड़ा भाई कहा है। सुकेश ने लिखा है, “एलन, आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बड़ी उम्मीद से देखता हूं। आप ठोस, टैंकमैन, बुलेटप्रूफ हैं। आपने जो बनाया है वह अद्भुत है। उस निर्माण का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे पागलपन भरी और सबसे बड़ी बात होगी।”

ये भी पढ़ें:सुकेश चंद्रशेखर की किस अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा 'नो', AAP से है कनेक्शन
ये भी पढ़ें:आपका अहंकार शौचालय में बह गया; केजरीवाल को सुकेश का लेटर, संन्यास की सलाह
ये भी पढ़ें:एलन मस्क के पैर चाटते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, सरकारी ऑफिस की टीवी पर चला AI वीडियो
ये भी पढ़ें:ट्रंप का आदेश नहीं मानोगे तो... सरकारी कर्मचारियों को एलन मस्क ने दे दी वार्निंग

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब इस महाठग ने जेल की सलाखों के पीछे से ऐसी बड़ी घोषणा की हो। इससे पहले वह बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों को पत्र लिख चुका है। इस महीने की शुरुआत में भी ठग ने ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को इसी तरह का निवेश का एक प्रस्ताव दिया था। पत्र में, उसने ओपनएआई के भारतीय परिचालन के लिए तत्काल 1 अरब डॉलर और अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 2 अरब डॉलर निवेश करने की पेशकश की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें