Hindi Newsविदेश न्यूज़elon musk warns government employees Return to office or face administrative leave

ट्रंप का आदेश नहीं मानोगे तो... सरकारी कर्मचारियों को एलन मस्क ने दे दी वार्निंग

  • एलन मस्क ने अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ऑफिस नहीं लौटे तो छुट्टी पर भेज देंगे। उन्होंने ट्रंप के आदेश का हवाला भी दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप का आदेश नहीं मानोगे तो... सरकारी कर्मचारियों को एलन मस्क ने दे दी वार्निंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द काम पर लौटें। बयान दिया कि जो सरकारी कर्मचारी इस सप्ताह से ऑफिस नहीं लौटते, उन्हें प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। मस्क की टीम ने एक दिन पहले लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्हें पिछले सप्ताह की गई पांच प्रमुख उपलब्धियों को रिपोर्ट करने के लिए लगभग 48 घंटे का समय दिया गया था।

मस्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जो लोग राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश को नजरअंदाज करते हुए ऑफिस नहीं लौटे हैं, उन्हें अब एक महीने से अधिक समय की चेतावनी दी जा चुकी है। इस सप्ताह से, जो कर्मचारी अब भी ऑफिस नहीं लौटते, उन्हें प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया जाएगा।"

यह आदेश राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश का हिस्सा है, जिसने सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति समाप्त कर दी और उन्हें फिर से ऑफिस में काम पर लौटने का निर्देश दिया। ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस लौटने का आदेश भी शामिल था।

ये भी पढ़ें:काश पटेल आते ही ले बैठे एलन मस्क से पंगा! FBI वालों को दे दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें:भारत से आगे निकलने की होड़! यूनुस की एलन मस्क से भावुक अपील, आने का न्योता

कर्मचारियों से काम का ब्यौरा मांगा

मस्क की चेतावनी उस ईमेल के एक दिन बाद आई, जिसमें सरकारी कर्मचारियों से यह जानकारी मांगी गई थी कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या काम पूरा किया है। मस्क ने स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी निर्धारित समय सीमा (सोमवार रात 11:59 बजे EST) तक इसका जवाब नहीं देंगे, उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

ट्रंप ने पहले भी काम से घर करने की व्यवस्था की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, "कोई भी घर से काम नहीं करेगा। वे बाहर जाएंगे, टेनिस खेलेंगे, गोल्फ खेलेंगे, बहुत सारी चीज़ें करेंगे, लेकिन काम नहीं करेंगे।" यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कई सरकारी एजेंसियों ने कोविड-19 महामारी के बाद से दूरस्थ काम की व्यवस्था अपनाई थी, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने इसे समाप्त कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें