CBSE Exam Results KV IFFCO Students Achieve 100 Pass Rate सीबीएसई रिजल्ट में केवी इफको के विद्यार्थी रहे अग्रणी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCBSE Exam Results KV IFFCO Students Achieve 100 Pass Rate

सीबीएसई रिजल्ट में केवी इफको के विद्यार्थी रहे अग्रणी

Bareily News - सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय इफको के छात्रों ने उच्च स्थान प्राप्त किया। कक्षा-12 में श्रेया त्रिपाठी ने 95.4% अंक हासिल किए। नगर के अन्य स्कूलों में भी उत्कृष्ट परिणाम रहे, जैसे कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 14 May 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
सीबीएसई रिजल्ट में केवी इफको के विद्यार्थी रहे अग्रणी

सीबीएसई के परीक्षाफल में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में केंद्रीय विद्यालय इफको के छात्र-छात्राएं अग्रणी रहे। केवी प्राचार्या अमिता सिंह ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा-12 के विज्ञान वर्ग में श्रेया त्रिपाठी ने 95.4% अंक के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी में उन्हें 100 में से 100 अंक मिले। कॉलेज में शेषांक चौधरी, सौम्य कुमार, मानविकी वर्ग में रौनक अली तथा कक्षा-10 में अक्षिता, आरव अग्रवाल, जीवल गुप्ता, आराध्या गुप्ता, अथक मौर्य, रितिका कश्यप, अंकिशा जौहरी, अभिनव गाइड, तनिशा अग्रवाल मेधावी रहे। नगर के बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में हाईस्कूल का परीक्षाफल 95% तथा इंटरमीडिएट का 93% रहा।

हाईस्कूल में खुशी यादव, मोहम्मद हसन, सार्थक यादव, इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग में तेजिका यादव, इशिका गोयल, यक्ष शर्मा, वाणिज्य वर्ग में स्नेहा गुप्ता, आशी गुप्ता, निष्ठा गुप्ता, मानविकी वर्ग में सैय्यदा साइमा, दीक्षा सिंह टॉपर रहे। संस्थापक डॉ. आरसी गुप्त तथा प्रबंधक डॉ. संजीव गुप्ता ने मेधावियों को बधाई दी है। सर गंगाराम सरस्वती ज्ञान पीठ स्कूल में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसमें कक्षा-10 में प्रखर भदौरिया, प्रेम, शिवांक कश्यप, कक्षा-12 में किश सिंह सोलंकी, अभय कुमार सिंह, कुशाग्र शर्मा टॉपर रहे। सिटी पब्लिक स्कूल खेड़ा देवचरा और आदर्श पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।