तीन रोजा उर्स-ए-कबीरी मनाया
Bareily News - हाफिजगंज के गांव बकैनिया में खानकाह कबीरी में सूफी नसीमुद्दीन जिद्दी मियां की सरपरस्ती में तीन रोजा उर्स-ए- कबीरी मनाया गया। इसमें सूफी मोहम्मद कबीरुद्दीन शाह रूमवी के अनुयायियों ने विशेष दुआ की और...

हाफिजगंज के गांव बकैनिया में स्थित खानकाह कबीरी में सूफी नसीमुद्दीन जिद्दी मियां की सरपरस्ती में तीन रोजा उर्स-ए- कबीरी मनाया गया। हजरत सूफी मोहम्मद कबीरुद्दीन शाह रूमवी का मजार मध्य प्रदेश के सिवनी में स्थित है। उनके अनुयायियों ने उनका 11वां तीन रोजा उर्स अकीदत के साथ मनाया। उर्स में सिलसिला-ए-चिश्तिया के बुजुर्गों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पीरे तरीकत सूफी नसीमुद्दीन जिद्दी ने उनके नक्शेकदम पर चलने की अपील की। मंगलवार को तीसरे दिन कुल शरीफ की फतेहा शुरू हुई। इसमें नातो मनकबत और उलेमाओं ने बुजुर्गों की शान में तकरीर की। इसके बाद मुल्क में अमन-चैन के लिए विशेष दुआ की गई।
इस मौके पर सूफी मुनने, सूफी शौकीन सूफी नन्हे सूफी कमरुद्दीन, शरीफ, सूफी रिजवान, सूफी यासीन अली, सूफी शाहिद हुसैन, सूफी कमाल शाह, अबरार मुंडन बक्श, सगीर अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।