गुरमीत राम रहीम को बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा ट्रायल; सुप्रीम कोर्ट ने हटाई रोक
- मार्च में ही हाईकोर्ट ने सिंह के खिलाफ बेअदबी के तीन मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाई थी। इनमें बरगारी की गई घटनाएं शामिल हैं। बीते साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने सिंह और डेरा सच्चा सौदा के 7 लोगों के खिलाफ 3 बेअदबी के मामलों के फरीदकोट से चंडीगढ़ ट्रायल के लिए भेज दिया था।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष न्यायालय ने 9 साल पुराने बेअदबी मामले में सिंह के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं। खास बात है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से सिंह के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगा दी गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हटा दिया।
पंजाब सरकार की ओर से कार्यवाही पर लगी रोक के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी। इस मामले में पर सुनवाई कर रही जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। अब साल 2015 के बेअदबी के तीन मामलों में सिंह के खिलाफ कार्यवाही का रास्ता साफ हो गया है। स्वयंभू संत पहले ही साध्वियों के यौन शोषण के मामले में जेल में है।
मार्च में ही हाईकोर्ट ने सिंह के खिलाफ बेअदबी के तीन मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाई थी। इनमें बरगारी की गई घटनाएं शामिल हैं। बीते साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने सिंह और डेरा सच्चा सौदा के 7 लोगों के खिलाफ 3 बेअदबी के मामलों के फरीदकोट से चंडीगढ़ ट्रायल के लिए भेज दिया था। दरअसल, इस मामले में एक आरोपी डेरा समर्थक प्रदीप सिंह कटारिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।