बिना मान्यता के चल रहे इंटर कालेज को एबीएसए ने किया सील
Rampur News - डीएम के आदेश पर बीएसए द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद अवैध रूप से संचालित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल को एबीएसए और नायब तहसीलदार ने सील कर दिया। विद्यालय में 150 छात्र थे और इसे बिना मान्यता के...

डीएम के आदेश पर बीएसए द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी संचालित हो रहे इंटर कॉलेज को एबीएसए ने नायब तहसीलदार के साथ पहुंचकर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। क्षेत्र के ग्राम रहसेना में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल अवैध रूप से बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। बीते सन 2023 में तत्कालीन डीएम ने तत्कालीन बीएसए को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।जिसके बाद विद्यालय को नोटिस जारी कर संचालन को बंद करने के आदेश दिए गए थे।जिसके बाद विधायक संचालक अपनी मनमानी करते हुए विद्यालय लगातार संचालित करता रहा। मंगलवार को नोटिस के बाद एबीएसए अशोक कुमार और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर विद्यालय को ताला लगाकर सीज कर दिया।
एबीएसए अशोक कुमार ने बताया कि रहसेना में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल जो बिना मान्यता के अवैध रूप से इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर रहा था। विद्यालय को बंद करने के लिए नोटिस जारी किया था।लेकिन उसने विद्यालय का संचालन बंद नहीं किया। विद्यालय में मौजूदा समय में 150 बच्चों की संख्या थी। विद्यालय को तत्काल ताला लगाकर सील करने की कार्यवाही की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।