डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, पालिका ने पानी के टैंकर से बुझाई आग
Sambhal News - नगर पंचायत सिरसी के रेलवे क्रॉसिंग के निकट डंपिंग ग्राउंड में मंगलवार को आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की मदद की सराहना की, लेकिन डंपिंग ग्राउंड को तालाब...

नगर पंचायत सिरसी के संभल-मुरादाबाद मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट सिंह के वाले तालाब में बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस डंपिंग ग्राउंड में सिरसी और संभल का कचरा डाला जाता है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग किसी ने जानबूझकर लगाई या तो किसी ने जलती तीली फेंकी या बीड़ी की चिंगारी हवा के साथ कूड़े में लग गई। मौसम गर्म होने और कचरे के सूखे होने के कारण आग ने तेजी पकड़ ली। करीब एक घंटे तक आग की लपटों के साथ काला धुंआ उठता रहा लेकिन कोई भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा।
गनीमत रही कि आसपास कोई फसल नहीं थी, और गेहूं की कटाई पहले ही हो चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत सिरसी के चेयरमैन कौसर अब्बास ने तत्काल पानी के टैंकर मौके पर भेजे जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की तत्परता की सराहना की, लेकिन साथ ही डंपिंग ग्राउंड को तालाब में बनाए जाने को लेकर नाराजगी भी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।