accident during selfie five drowned to death in dam सेल्फी के चक्कर में बड़ा हादसा, डैम में डूबकर दो सगे भाई समेत पांच युवकों की मौत, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsaccident during selfie five drowned to death in dam

सेल्फी के चक्कर में बड़ा हादसा, डैम में डूबकर दो सगे भाई समेत पांच युवकों की मौत

  • तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक डैम पर घूमने गए सात पांच दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सेल्फी लेने के चक्कर में वे गहराई में उतर गए और वे डूबने लगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
सेल्फी के चक्कर में बड़ा हादसा, डैम में डूबकर दो सगे भाई समेत पांच युवकों की मौत

सेल्फी के चक्कर में अकसर बड़े हादसे हो जाते हैं। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में बेहद दुखद हादसा हो गया। यहां एक डैम में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। इनमें से दो सगे भाई हैं। जानकारी के मुताबिक ये हैदराबाद से सात युवक घूमने के लिए मरकुर मंडल के कोंडापोचम्मा सागर डैम पर पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक वे डैम के पानी में उतरकर सेल्फी ले रहे थे। तभी वे डूबने लगे। दो को बचा लिया गया लेकिन पांच की मौत हो गई।

डूबने वालों की पहचान धनुष (20 साल), लोहित (17 साल), दिनेश्वर (17 साल), जतिन (17 साल) और श्रीनिवास (17 साल) के रूप में हुई है। धनुष और लोहित दोनों सगे भाई थे। जानकारी के मुताबिक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गोताखोरों की मदद से शवों को निकाल गया। सुरक्षित बचाए गए युवकों के नाम कोमारी मृगांक और मोहम्मद इब्राहिम हैं।

बीते साल अगस्त में वाराणसी में सेल्फी लेते वक्त तीन छात्रों की जान चली गई थी। वे नाव पर सवार होकर सेल्फी ले रहे थे। तभी एक लड़की का पैर फिसला और वह गंगा में गिर गई। उसको बचाने के चक्कर में दो लड़के नदी में कूद गए और उनकी भी जान चली गई।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।