Hindi Newsदेशआज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज March 6, 2025 LIVE - 'सनातन धर्म को कोरोना की तरह खत्म कर देना चाहिए', उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज March 6, 2025 LIVE - 'सनातन धर्म को कोरोना की तरह खत्म कर देना चाहिए', उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

Hindi News (हिंदी न्यूज़), Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar, हिंदी समाचार March 6, 2025 LIVE - नेशनल न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज और राष्ट्रीय समचार के इस ब्लॉग में खबरों के पीछे की खबरें भी होंगी। पॉलिटिकल न्यूज से लेकर ब्रेकिंग न्यूज तक यहां बने रहेंगे तो कुछ भी मिस नहीं होगा।

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज March 6, 2025 LIVE - 'सनातन धर्म को कोरोना की तरह खत्म कर देना चाहिए', उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

Latest news on March 6, 2025: Udhayanidhi Stalin Gets Relief from Supreme Court Said Sanatana Dharma should be Eradicated like Coronavirus Dengue

Hindustan| लाइव हिन्दुस्तान | Thu, 06 Mar 2025 03:21 PM
हमें फॉलो करें

देश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में आप पाएंगे हर पल की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ और आपको प्रभावित करने वाली हर खबर के बारे में गहराई से विश्लेषण के अलावा भी बहुत कुछ। 24x7 अपडेट के लिए बने रहें।

डिस्क्लेमर:इस ब्लॉग को AI की मदद से तैयार किया गया है।

6 Mar 2025, 03:21:22 PM IST

Hindi news live : 'सनातन धर्म को कोरोना की तरह खत्म कर देना चाहिए', उदयनिधि को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

  • सुप्रीम कोर्ट की बेंच उदयनिधि स्टालिन की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने सभी प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने और शिकायतों को एक स्थान पर स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया था।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 03:20:54 PM IST

Hindi news live : माता-पिता राजी तभी बन पाएगा बच्चे का पासपोर्ट, सिंगल पैरेंट को देने होंगे क्या-क्या कागज

  • माता-पिता दोनों की अनुमति के बिना अब नाबालिग का पासपोर्ट बनवाना आसान नहीं होगा। अगर किसी एकल अभिभावक ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया तो उन्हें पहले से ज्यादा सूचनाएं और उनकी पुष्टि करने वाले दस्तावेज देने होंगे।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 03:19:50 PM IST

Hindi news live : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की हुई शादी, दुल्हन की PM मोदी ने की थी तारीफ; क्या थी वजह

  • तस्वीरों में शिवश्री स्कंदप्रसाद पीले रंग की कांचीपुरम सिल्क साड़ी और गोल्ड जूलरी में नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्वी सूर्या ने सफेद और गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी हुई है। सफेद धोती और गोल्डन कलर की स्थानीय पगड़ी में वह बेहद सुंदर लग रहे हैं।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 03:19:07 PM IST

Hindi news live : 1971 की जनगणना के आधार पर परिसीमन क्यों चाह रहे दक्षिणी राज्य, क्या खोने का सता रहा डर

  • कुछ सर्वे में यह भी अनुमान जताया गया है कि नवीनतम जनगणना के आधार पर, लोकसभा सीटों में दक्षिण भारत का हिस्सा घटकर 19% रह सकता है, जबकि उत्तर भारत का हिस्सा बढ़कर करीब 60% तक हो जा सकता है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 03:07:44 PM IST

Hindi news live : यूपी से बिहार तक बह रहा गंदा पानी; खरगे का आरोप- मां गंगा से किया वादा भूले मोदी जी

  • कांग्रेस चीफ खरगे ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मां गंगा से किया वादा भूल चुके हैं। यूपी से बिहार तक गंगा में गंदा पानी बह रहा है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 02:48:47 PM IST

Hindi news live : कौन हैं कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल, जिनसे बेटी अग्रता शर्मा की हुई शादी

  • कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा शादी के बंधन में बंध गईं। उनके पति और कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल ने इंग्लैंड के वारविक बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वह एक सफल बिजनेसमैन हैं।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 02:26:57 PM IST

Hindi news live : यूपी की शहजादी के बाद दो और भारतीयों को UAE में फांसी, किस केस में मिली सजा-ए-मौत

  • यूएई में हत्या के अलग-अलग मामलों में दोषी पाए गए दो भारतीय नागरिकों को फांसी दे दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है। इससे पहले यूपी की शहजादी को फांसी दी गई थी।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 02:25:25 PM IST

Hindi news live : 2 करोड़ के गबन में जुड़ा था DGP राव का नाम, अब सोना तस्करी में फंसी एक्ट्रेस बेटी

  • 2014 में, मैसूरु दक्षिण पुलिस ने येलवाल के पास कालीकट की ओर जा रही एक निजी बस को रोककर केरल के चार व्यापारियों से कैश जब्त किया था। लेकिन…
और पढ़ें

6 Mar 2025, 01:50:48 PM IST

Hindi news live : भारत में टॉर्चर करेंगे; US के सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तहव्वुर राणा, 26/11 के हमलों का है मास्टरमाइंड

  • बीते महीने अमेरिका यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच राणा के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा था। तब ट्रंप ने ऐलान किया है कि उनकी तरफ से राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी गई है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 01:16:09 PM IST

Hindi news live : अमेरिका की बदलती विदेश नीति का भारत पर क्या असर, विदेश मंत्री ने दिया जवाब

  • eam s jaishankar: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान बदलती विदेश नीति को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि यह भारत के हितों के अनुकूल है। हमारी भाषा में कहें तो यह वैश्विक राजनीति को बहुध्रुवीयता की तरफ धकेलना ही है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 12:17:09 PM IST

Hindi news live : महाराष्ट्र, हरियाणा से सबक लेकर बिहार में तो अलर्ट हो जाएं, चुनाव से पहले कांग्रेस में उठी मांग

  • पार्टी के सीनियर लीडर ने अलर्ट करते हुए कहा कि लीडरशिप को हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के नतीजे देखने चाहिए। उनसे सबक लेते हुए बिहार की तैयारी की जाए। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और बिहार इकाई के बीच तुरंत ही समन्वय बनाकर काम शुरू किया जाए। इसमें देरी नुकसान पहुंचाएगी।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 11:49:35 AM IST

Hindi news live : जयशंकर की सुरक्षा में चूक से भड़का भारत, ब्रिटेन को इशारों में दे दी खालिस्तान पर सख्त हिदायत

  • भारत ने ब्रिटिश सरकार से कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीति दायित्वों का पालन पूरी तरह से करेगी।' जयशंकर 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 11:42:33 AM IST

Hindi news live : स्टालिन सरकार के मंत्री के ठिकानों पर ईडी की रेड, पिछले केस में हो चुकी है गिरफ्तारी

  • बालाजी पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जून 2023 में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 26 सितंबर 2024 को मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में जमानत दे दी थी।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 11:31:44 AM IST

Hindi news live : आर्टिकल 21 भी कोई चीज होती है… प्रयागराज में घर तोड़े जाने पर SC सख्त, UP सरकार को लगाई फटकार

  • सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को प्रयागराज में लोगों के मकान को ढहाए जाने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए सरकार का यह कदम बेहद क्रूर और चौंकाने वाला है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 11:06:48 AM IST

Hindi news live : IPS की बेटी रान्या राव अकेली नहीं, बड़े नेता के लिए खरीदी गई थी ज्वेलरी; गोल्ड स्मगलिंग केस में नया मोड़

  • रान्या राव के खिलाफ कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब अधिकारियों ने उनके पति और अन्य करीबी सहयोगियों के खिलाफ भी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 10:58:35 AM IST

Hindi news live : मंदिरों में सिर्फ भक्ति गीत ही बजने चाहिए, हाईकोर्ट ने फिल्मी गानों पर लगाई रोक

  • न्यायमूर्ति डी भरत चक्रवर्ती ने अपने फैसले में कहा कि संबंधित सरकारी अधिकारियों की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि मंदिर परिसरों में केवल भक्ति संगीत ही बजाया जाएगा।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 10:52:26 AM IST

Hindi news live : अभिनेत्री रान्या राव 1 साल में 30 बार गईं दुबई, सोना तस्करी में एक ट्रिप से कमाती थीं इतने रुपये

  • खबर है कि हर बार बेंगलुरु लौटते समय रान्या राव को भारी मात्रा में सोना पहने हुए देखा जाता था। कथित तौर पर उन्होंने बीते साल 30 बार दुबई की यात्रा की थी और हर बार कई किलो सोना वापस लेकर लौटीं।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 10:21:16 AM IST

Hindi news live : गोवा का हर मंत्री पैसे गिनने में व्यस्त; पूर्व भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाए आरोप

  • मदकाईकर अभी भी बीजेपी के सदस्य हैं। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बीएल संतोष से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये आरोप लगाए हैं।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 10:12:53 AM IST

Hindi news live : चीन ने बढ़ाकर इतने अरब का कर दिया अपना रक्षा बजट, भारत से कितना ज्यादा; क्या है तैयारी

  • भारत ने सालाना बजट 79 बिलियन डॉलर पर रखा है। इस मामले में चीन सिर्फ अमेरिका से पीछे है, जो इस साल सेना पर 900 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करने की तैयारी कर रहा है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 09:52:06 AM IST

Hindi news live : लद्दाख के स्थानीय लोगों को सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, नौकरी में 85 प्रतिशत का मिलेगा आरक्षण

  • बीते कुछ सालों से लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग तेजी से उठ रही है। इस बीच केंद्र सरकार यहां के स्थानीय लोगों के लिए जल्द ही कुछ नई घोषणाएं कर सकती है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 09:48:30 AM IST

Hindi news live : कश्मीर पर पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल क्या था, जिस पर एस. जयशंकर ने कर दी बोलती बंद

  • पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा था, 'कश्मीर का मसला सुलझ नहीं रहा है। भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं। क्या इन रिश्तों का इस्तेमाल करके पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर की समस्या का हल निकाल सकते हैं।'
और पढ़ें

6 Mar 2025, 09:19:10 AM IST

Hindi news live : क्या थी कश्मीर में 1931 की वह घटना, जिसमें मारे गए थे 22 लोग; विधानसभा में 94 साल बाद बवाल

  • 13 जुलाई 1931 को श्रीनगर के सेंट्रल जेल में अब्दुल कादिर की सुनवाई के दौरान हजारों कश्मीरी जमा हो गए। वे अपने नेता के समर्थन में नारे लगा रहे थे।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 08:37:35 AM IST

Hindi news live : लंबे लिव इन रिलेशन में महिला नहीं लगा सकती रेप का आरोप, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

  • शीर्ष न्यायालय का कहना है कि ऐसे हालात में यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता कि शारीरिक संबंध सिर्फ शादी के वादे के आधार पर बनाए गए थे। महिला के आरोप थे कि वह आरोपी बैंक अधिकारी के साथ शादी के वादे के आधार पर 16 सालों तक संबंध बनाती रही।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 07:14:40 AM IST

Hindi news live : अगले 30 वर्षों तक... परिसीमन को लेकर तमिलनाडु CM स्टालिन की PM मोदी से बड़ी मांग

  • परिसीमन के विरोध को लेकर बुधवार को तमिलनाडु में मुख्यमंत्री स्टालिन के द्वारा एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पीएम मोदी आश्वासन दें कि अगले 30 सालों तक होने वाले किसी भी परिसीमन का आधार 1971 की जनगणना ही होगी।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 07:03:46 AM IST

Hindi news live : ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी का तोड़ निकालने में जुटा भारत, 2 अप्रैल से पहले हो सकती है अलग डील

  • भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक वार्ता जारी है और दोनों पक्ष एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। इनमें शुल्क और गैर-शुल्क बाधाओं को हल करने पर चर्चा हो रही है।
और पढ़ें

6 Mar 2025, 06:55:17 AM IST

Hindi news live : जयशंकर पर खालिस्तानी ने की हमले की कोशिश, लंदन में पुलिसवालों के सामने हुआ कांड

  • गुरुवार को लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय की है, जब वह चैटम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहे थे।
और पढ़ें

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।