रेस्क्यू कर पकड़े गए भालू की मौत, शव आईवीआरआई भेजा
Pilibhit News - पीलीभीत में एक मादा भालू की रेस्क्यू के 24 घंटे के भीतर मौत हो गई। भालू को माला रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उसकी मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए...
पीलीभीत। सामाजिक वानिकी के दायरे में रेस्क्यू कर पकड़े गए भालू (मादा) की चौबीस घंटे में मौत हो गई। भालू की मौत से हडकंप मच गया और उसके शव को आईवीआरआई बरेली में पोस्टमार्टम के लिए ले जाय गया है। डीएफओ अपनी टीम के साथ बरेली के लिए रवाना हुए। वहां पोस्टमार्टम के बाद मौत का स्पष्ट कराण सामने आएगा। बुधवार को माला रेलवे स्टेशन के पास रेस्क्यू कर निगरानी में रखे गए भालू का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। बाघ को आराम से पिछले दिनों पकड़ लिया गया था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि भालू की गतिविधियां सामान्य नहीं हैं। जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तो बरेली से आईवीआरआई की टीम यहां भेजी गई। बताया गया कि यहां भालू को सघन निगरानी में डा. कमलजीत सिंह सर्जन, डॉ. एस मंडल मेडिसन, कलीकरन पैथालॉजिस्ट समेत एक अन्य चिकित्सक थे। उसके व्यवहार को लेकर चार दिन टीम ने निगरानी के लिए कहा था।पर भालू को लेकर अगली जानकारी जब तक सामने आती गुरुवार की भोर होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सीय प्रक्रिया में चल रहे भालू की मौत से विभागीय हडकंप गच गया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व को भी सामाजिक वानिकी की तरफ से औपचारिक जानकारी दी गई। संयुक्त तौर पर बरेली में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।