Hindi NewsबिहारBihar Vidhan Sabha Live: नीतीश पहुंचे विधानसभा, बजट पर सदन में रखेंगे सरकार का पक्ष

Bihar Vidhan Sabha Live: नीतीश पहुंचे विधानसभा, बजट पर सदन में रखेंगे सरकार का पक्ष

Bihar Vidhan Sabha Live: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है। दूसरी पाली की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में पहुंच गए हैं। वे थोड़ी देर में बजट पर सरकार का पक्ष रखेंगे।

Bihar Vidhan Sabha Live: नीतीश पहुंचे विधानसभा, बजट पर सदन में रखेंगे सरकार का पक्ष

bihar vidhan sabha

Nishant Nandan| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Thu, 06 Mar 2025 03:32 PM
हमें फॉलो करें

Bihar Vidhan Sabha Live: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज गुरुवार को पांचवां दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सरकार का उत्तर होगा। सदन की सुबह 11 बजे से शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग औऱ सहकारिता विभाग समेत कुछ अन्य विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे गए और इसपर संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया। बीते सोमवार को बिहार विधानसभा में सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था। इसपर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों का हंगामा भी देखने को मिल सकता है।

6 Mar 2025, 03:32:26 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: सम्राट चौधरी का भाषण शुरू

Bihar Vidhan Sabha LIVE: विधानसभा में डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी का संबोधन शुरू हो गया है। वह बजट पर सरकार का पक्ष रख रहे हैं।

6 Mar 2025, 03:27:00 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: सीएम नीतीश पहुंचे विधानसभा

Bihar Vidhan Sabha LIVE: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में पंहुचे हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सरकार का सदन में उत्तर होगा।

6 Mar 2025, 02:57:11 PM IST

Bihar Vidhan Sabha LIVE: आरजेडी एमएलसी बोले- बजट में मक्का खरीद की बात नहीं हुई

Bihar Vidhan Sabha LIVE: बिहार विधान परिषद में 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य वाद विवाद शुरू हुआ। गुरुवार को भोजनावकाश के बाद सदन में राजद के डॉ अजय कुमार सिंह ने वाद-विवाद के दौरान कहा कि बजट में दलहन की खरीद की बात कही गयी लेकिन मक्का की खरीद की बात नहीं की गई। बियाडा की जमीन खाली नहीं हुई तो मेगा फूड पार्क नहीं बन पाया।

6 Mar 2025, 02:03:38 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: विधानसभा में बजट पर चर

बिहार विधानसभा में कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। विधानसभा में आज तृतीय अनुपूरक बजट पेश किए जाने की उम्मीद है। बिहार बजट पर अभी विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी -अपनी बात रख रहे हैं।

6 Mar 2025, 01:45:17 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: JDU एमएलसी की सदस्यता रद्द करने की मांग

बिहार विधानसभा में सदन के बाहर बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीएम नीतीश से मांग की है कि औरंगजेब पर दिए गए बयान की वजह से जदयू एमएलसी खालिद अनवर की सदस्यता रद्द की जाए। बता दें कि खालिद अनवर ने औरंगजेब के विषय में कहा था कि इतिहासकारों का मानना है कि औरंगजेब एक अच्छे शासक थे।

6 Mar 2025, 01:30:11 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: विधानसभा में रोड नेटवर्क मेंटेनेंस का उठा सवाल

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने रोड नेटवर्क मेंटेनेंस का सवाल उठाया। अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर में 300 करोड़ रुपये की लागत से 30 किलोमीटर लंबी स्मार्ट रोड नेटवर्क के मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसपर मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि सड़क का मेंटेनेंस चल रहा है। कोई स्पेसिफिक जानकारी है तो बताएं उसपर काम किया जाएगा।

6 Mar 2025, 01:09:15 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: आपका नाम महबूबा होता तो..., क्यों बोले अध्यक्ष नंद किशोर यादव

बिहार विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। सदन के अंदर वाम दल के विधायकों ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। माले विधायकों के हाथ में पोस्टर थे। विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत मार्शलों को आदेश दिया कि वो पोस्टरों को हटा दें। वाम दलों के प्रदर्शन पर मजाकिया लहजे में विधानसभाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विधआयक महबूब आलम से कहा कि अगर आपका नाम महबूबा होता तो जितना आप हंगामा करते हैं, आपको 3 तलाक मिल गया होता।

6 Mar 2025, 12:42:26 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: सदन की कार्यवाही स्थगित

बिहार विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभाध्यक्ष ने सदन के अंदर कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी तृतीय अनुपूरक बजट पेश कर सकते हैं।

6 Mar 2025, 12:30:16 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: विधान परिषद में आए डॉ. सुनील सिंह

निष्कासन समाप्त होने के बाद राजद एमएलसी डॉ. सुनील सिंह विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान विधान परिषद में डॉ. सुनील सिंह ने अपने पुराने साथियों से मुलाकात की। आपको बता दें कि बुधवार को सभापति ने डॉ. सुनील सिंह की सदस्यता दोबारा बहाल की थी। जिसके बाद राबड़ी देवी ने सभापति का धन्यवाद भी किया था।

6 Mar 2025, 12:14:29 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: विधानसभा में पहले महिलाओं के सवाल लिए जाएंगे, बोले अध्यक्ष

7 मार्च को विधानसभा में पहले महिलाओं के सवाल लिए जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महिला दिवस के कारण यह निर्णय लिया गया है। 8 मार्च को शनिवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी, इसलिए शुक्रवार को ही ऐसा करने का निर्णय लिया गया है।

6 Mar 2025, 12:09:14 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: जदयू एमएलसी ने शिक्षकों के वेतन का मुद्दा उठाया

विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही जदयू एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने पांच विवि के शिक्षकों, नियोजित और माध्यमिक शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया।इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि समीक्षा करवा लेता हूं।

6 Mar 2025, 12:07:23 PM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: बिहार विधानसभा में उठा डोमिसाइल नीति का मुद्दा

बिहार विधानसभा में डोमिसाइल नीति का मुद्दा उठा है। विधायक अखतरूल इस्लाम शाहीन ने डोमिसाइल नीति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार डोमिसाईल नीति बनाने पर विचार करे।

6 Mar 2025, 11:51:22 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: विधानसभा में उठा धान खरीद का मामला

बिहार विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक अमरेंद्र सिंह ने धान खरीद में गड़बडी़ का मामला उठाया। अमरेंद्र सिंह ने कहा कि बिचौलियों और मिलरों की मिलीभगत से धान की खरीद की गई है। इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, "कहां गड़बड़ी हुई है, इसकी जानकारी दें। सरकार सात दिनों में जांच कराकर कार्रवाई करेगी।"

6 Mar 2025, 11:41:17 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: 1-1 करोड़ में बिक रहे पद - माले विधायक

बिहार विधानसभा परिसर में माले के विधायकों ने गुरुवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सीपीआई (एम) विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभ्यर्थियों की मांग को लेकर हमने प्रदर्शन किया था और हम राजभवन भी गए थे। आश्वासन मिला था कि न्यायसंगत निर्णय पर पहुंचा जाएगा। अभी तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के सवालों का समाधान राज्य सरकार नहीं कर पाई है। एक करोड़ में एक-एक पद बिक रहे हैं। डीएसपी, एसडीएम और बीडीओ के पद बिक रहे हैं। इसलिए अभ्यर्थियों के तैयारियों करने का कोई मतलब नहीं रह गया है।

6 Mar 2025, 11:19:13 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: सीएम की अपील के बाद शांत हुए माले विधायक

बिहार विधानसभा के पांचवें दिन माले विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगमा किया। माले विधायक बेल तक पहुंच गए। उनके हंगामे को देखते हुए अंत में खुद सीएम नीतीश कुमार अपने स्थान से खड़े हुए और उन्होंने माले विधायकों से शांत रहने के लिए कहा। सीएम ने कहा माले विधायकों से कहा कि आप अपनी बात लिखकर दे दें , हम संज्ञान लेंगे। इसके बाद माले विधायक शांत हुए।

6 Mar 2025, 11:15:18 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: बिहार विधानसभा परिसर में RJD का हंगामा

बिहार विधानसभा के बाहर राजद विधायकों का हंगामा देखने को मिला है। बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर राजद विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया। वे राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते नजर आए।

6 Mar 2025, 11:08:52 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: बेल में माले विधायकों की नारेबाजी

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा के अंदर हंगामा हुआ है। माले विधायक बेल में पहुंच गए हैं। माले विधायक सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं। माले विधायक लगातार बेल के अंदर नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान विधानसभाध्यक्ष विधायकों से शांत रहने की अपील करते रह

6 Mar 2025, 10:50:02 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: मुफ्त बिजली के लिए विधायकों का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा के बाहर विपक्षी सदस्यों का प्रदर्शन देखने को मिला है। सीपीआई और सीपीएम के सदस्यों ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया है। विधानससभा के सदस्यो के हाथों में अपनी मांगों से संबंधित पोस्टर भी थे।

6 Mar 2025, 10:37:23 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: विधान परिषद में दिख सकते हैं सुनील सिंह

अपनी सदस्यता बहाल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के विधान पार्षद सुनील सिंह आज बिहार विधान परिषद में नजर आ सकते हैं। कुछ वक्त पहले सुनील सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी।

6 Mar 2025, 10:33:49 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: थर्ड सप्लीमेंट्री बजट 50 हजार करोड़ का होगा

बिहार विधानसभा में थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पेश किए जाने के बाद इसे वित्तीय कार्य के दौरान पास कराया जाएगा। सप्लीमेंट्री बजट 50 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। ऐसी उम्मीद है कि इसमें सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा।

6 Mar 2025, 10:30:00 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: इन विभागों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे

बिहार विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विबाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

6 Mar 2025, 10:23:09 AM IST

Bihar Vidhan Sabha Live: वित्त मंत्री पेश करेंगे अनुपूरक बजट

बिहार विधानसभा में आज वित्त मंत्री सम्राट चौधरी 2024 -25 के तृतीय अनुपूरक बजट पेश करेगे। बिहार सरकार ने इस बार 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। आज सदन में इस बजट पर भी चर्चा हो सकती है।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।