होली पर बिहार-यूपी जाने वालों को राहत, दिल्ली से वंदे भारत समेत 12 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी; लिस्ट
होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा त्योहार स्पेशल ट्रेनें भी बिहार-यूपी के लिए चलाई जाएंगी।
Bihar UP Holi Special Trains: होली के त्योहार पर देश की राजधानी दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस समेत यूपी-बिहार के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) की ओर से गुरुवार को इसकी घोषणा की गई। होली पर दोनों राज्यों की ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए ये ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली से पटना के अलावा राजगीर, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा समेत अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (02436-02435) 08 मार्च से 20 मार्च तक (सोमवार को छोड़कर) नई दिल्ली से सुबह 08:30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे पटना से प्रस्थान कर उसी दिन रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। स्पेशल वंदे भारत ट्रेन रास्ते में छपरा, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी।
इसके अलावा दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04062-04061) 07 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन रात 23:55 बजे दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 मार्च से 18 मार्च तक प्रतिदिन पटना से शाम 5:50 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन को डीडीयू, प्रयागराज, गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा।
दिल्ली से राजगीर के लिए होली स्पेशल ट्रेन-
आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04070-04069) 7, 11, 14 और 18 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रात 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और उसी दिन शाम 7:50 बजे राजगीर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 11:30 बजे राजगीर से खुलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन पटना, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
दिल्ली से भागलपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन-
नई दिल्ली से भागलपुर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04068 9, 12, 16 और 19 मार्च को चलेगी। यह नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे खुलकर अगले दिन सुबह पौने 7 बजे पटना और फिर दोपहर 1.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर से यह ट्रेन 10, 13, 17 और 20 मार्च को मिलेगी। भागलपुर स्टेशन से इसके खुलने का समय दोपहर 2.30 बजे रखा गया है, रात में 8.50 बजे पटना पहुंचकर यह अगले दिन दोपहर 2.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में इसका जमालपुर, किउल, मोकामा, डीडीयू और प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव होगा।
दिल्ली से गया के बीच होली स्पेशल ट्रेन-
नई दिल्ली और गया के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04064/04063) को चलाया जाएगा। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से 10, 13 और 17 मार्च को सुबह 9.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.50 बजे गया पहुंचेगी। गया से यह 7, 11, 14 और 18 मार्च को सुबह 6.40 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। इसे डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलाया जाएगा।
दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें-
ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को बापूधाम मोतीहारी, रक्सौल, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 13 एवं 20 मार्च को सुबह 9.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, मुजफ्फरपुर से 7, 14 और 21 मार्च सुबह 7.30 बजे खुलकर अगले दिन 6.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को बापूधाम मोतीहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए चलाया जाएगा। यह ट्रेन आनंद विहार से 8, 11, 15 और 18 मार्च सुबह 9.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में मुजफ्फरपुर से 9, 12, 16 एवं 19 मार्च को सुबह 7.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
नई दिल्ली से सहरसा के लिए होली स्पेशल ट्रेन-
नई दिल्ली और सहरसा के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04066/04065) चलाने का ऐलान किया गया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से 10, 13 और 17 मार्च को रात 9.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं, सहरसा से यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च रात 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और प्रयागराज स्टेशन पर भी रुकेगी।
अररिया के जोगबनी के लिए दिल्ली से चलेंगी दो ट्रेनें-
दिल्ली के आनंद विहार और जोगबनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नंबर 04010/04009 को पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 10 और 17 मार्च रात 11.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन अहले सुबह 3 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 12 और 19 मार्च को जोगबनी से सुबह 9.45 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 04028/04027 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल को भी पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते चलाया जाएगा। आनंद विहार से यह ट्रेन 13 और 20 मार्च को रात 11.55 बजे मिलेगी और तीसरे दिन अहले सुबह 3 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से यह ट्रेन 8, 15 और 22 मार्च सुबह 9.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
दिल्ली से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन-
दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और लखनऊ के रास्ते आनंद विहार और मधुबनी के जयनगर के बीच 04014/04013 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च को सुबह 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे जयनगर पहुंचेगी। वहीं, जयनगर से यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को शाम 5 बजे खुलकर अगले दिन 7.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए होली स्पेशल ट्रेन-
होली के दौरान आनंद विहार और सीतामढ़ी के बीच गाड़ी संख्या 04016/04015 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी और वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। आनंद विहार से यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च रात 12.30 बजे खुलेगी। फिर अगले दिन रात में 2 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 8, 12, 15 और 19 मार्च को सीतामढ़ी से सुबह 5 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इन शहरों से भी बिहार-यूपी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
अमृतसर और सहरसा के बीच ट्रेन नंबर 04602/04601 को बरौनी, समस्तीपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, यमुनानगर, जगाधरी, लुधियाना के रास्ते चलाया जाएगा। अमृतसर से यह ट्रेन 8, 12 और 16 मार्च रात 8.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 10, 14 और 18 मार्च को सहरसा से सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं, सरहिंद और जयनगर के बीच 04502/04501 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट होते हुए चलाया जाएगा। सरहिंद से यह ट्रेन 7, 13 और 17 मार्च को दोपहर 1 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 8, 14 और 18 मार्च को जयनगर से रात 11.30 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह सवा 5 बजे सरहिंद पहुंचेगी।
योगनगरी ऋषिकेश और मुजफ्फरपुर के बीच ट्रेन नंबर 04302/04301 फेस्टिवल स्पेशल को हाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, मुरादाबाद, हरिद्वार के रास्ते चलाई जाएगी। योगनगरी ऋषिकेश से यह ट्रेन 10, 13 और 17 मार्च को सुबह 9.20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से 7, 11, 14 और 18 मार्च को सुबह 9 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 8.10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी।