Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Stone and Blade inside vagina Mumbai woman claims of rape

वजाइना में पत्थर और सर्जिकल ब्लेड, रेप या पिता के डर से युवती ने रची कहानी? क्या है पूरा मामला

  • मुंबई में रेप की शिकार युवती की कहानी में ट्विस्ट आता दिख रहा है। यहां पर 20 साल की युवती रेलवे स्टेशन पर मिली थी। युवती की वजाइना में प्लास्टिक में लिपटा हुआ पत्थर और सर्जिकल ब्लेड रखी हुई थीं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 24 Jan 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
वजाइना में पत्थर और सर्जिकल ब्लेड, रेप या पिता के डर से युवती ने रची कहानी? क्या है पूरा मामला

मुंबई में रेप की शिकार युवती की कहानी में ट्विस्ट आता दिख रहा है। यहां पर 20 साल की युवती रेलवे स्टेशन पर मिली थी। युवती की वजाइना में प्लास्टिक में लिपटा हुआ पत्थर और सर्जिकल ब्लेड रखी हुई थीं। इस मामले में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया गया है। ड्राइवर के ऊपर युवती से रेप का आरोप है। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में मामले का एक और पहलू सामने आया है। पुलिस का मानना है कि युवती ने यह चीजें खुद से अपने वजाइना में रखी थीं।

कहानी में ट्विस्ट
बताया जाता है कि यह युवती अपने घर से भागी थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह नालासोपारा से भागी थी। एनडीटीवी के मुताबिक युवती के पिता एक दुकानदार हैं और वह उसे और उसकी मां से मार-पीट करते थे। इसके अलावा उसके भाई के साथ भी लड़ाई करते थे। उसने अपने पिता से कहा था कि उसे कहीं और नौकरी मिल गई। इससे पहले युवती ने पुलिस को दूसरी कहानी सुनाई थी। इसमें उसने बताया था कि वह एक अनाथ है और उसका घर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है। उसने बताया था कि वह अपने चाचा के साथ रहती थी और उनके साथ ही मुंबई आई थी।

ऑटो ड्राइवर पर आरोप
युवती के बयान के मुताबिक मुंबई आने के बाद वह रेलवे स्टेशन पर ऑटो ड्राइवर से मिली थी। वहां पर उसने अपने परिवार की कहानी बताई और अपने अंदर पैदा हो रहे सुसाइडल थॉट्स के बारे में बताया था। युवती ने बताया था कि ऑटो ड्राइवर ने उससे सहानुभूति जताई और घर पहुंचाने की बात भी कही थी। लेकिन मदद करने के बजाए वह उसे 12 किमी दूर अर्नाला लेकर गया और वहां पर दो बार उसके साथ रेप किया।

अब पुलिस का मानना है कि यह युवती अपने पिता से काफी डरी हुई है। इसलिए वह घर जाने से बचना चाह रही है। इसके बाद ही उसने खुद से अपनी वजाइना में पत्थर और ब्लेड रखी ताकि वह अपने पैरेंट्स की सहानुभूति हासिल कर सके। पुलिस का यह भी मानना है कि युवती के साथ कुछ मानसिक समस्या भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें