Himachal Pradesh Ka Mausam Update HeatWave On This Districts Rainfall Update IMD 5 Days Forecast हिमाचल में गर्मी छुड़ाने लगी पसीने, इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट; इस दिन से बदलेगा मौसम, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh Ka Mausam Update HeatWave On This Districts Rainfall Update IMD 5 Days Forecast

हिमाचल में गर्मी छुड़ाने लगी पसीने, इन जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट; इस दिन से बदलेगा मौसम

  • मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्थिति राज्य के कई हिस्सों में गर्मी को और बढ़ा सकती है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, शिमला़Fri, 4 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में गर्मी छुड़ाने लगी पसीने, इन जिलों  में हीट वेव का येलो अलर्ट; इस दिन से बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। मैदानी इलाकों में दिन का पारा 35 डिग्री पार कर गया है। अगले कुछ दिनों में गर्मी का असर और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन यानी पांच, छह और सात अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में हीट वेव (लू) का प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं आठ अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पांच दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन राज्य के कुछ जिलों में हीट वेव की स्थिति रहेगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सोलन जिलों में लू चलने की आशंका जताई गई है। इसके बाद आठ से 10 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और बादलों के बरसने का अनुमान है। आठ अप्रैल को चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों में बारिश-बर्फ़बारी होने के आसार हैं। 9 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा और बादल बरस सकते हैं, जबकि 10 अप्रैल को ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्थिति राज्य के कई हिस्सों में गर्मी को और बढ़ा सकती है।

बारिश और बर्फबारी से मिलेगी राहत

हालांकि आठ से 10 अप्रैल के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान बारिश व बर्फ़बारी होने से तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से निजात मिलेगी।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम में 0.6 डिग्री का उछाल आया है। इसी तरह अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई और मैदानी इलाकों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। राज्य के जनजातीय इलाकों के पारे में भी उछाल आ रहा है। लाहौल स्पीति जिला के कुकुमसेरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा शिमला में 12.6 डिग्री, सुंदरनगर में 10.2 डिग्री, भुंतर में 7 डिग्री, धर्मशाला में 12.6 डिग्री, ऊना में 10।डिग्री, नाहन में 15.9 डिग्री, पालमपुर में 12.5 डिग्री, सोलन में 9.6 डिग्री, मनाली में 8.9 डिग्री, कांगड़ा में 12 डिग्री, मंडी में 11.3 डिग्री और बिलासपुर में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।