Kushinagar District Celebrates 31st Anniversary with Development Highlights जिले की 31 वीं वर्षगांठ पर डीएम ने दी शुभकामनाएं, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar District Celebrates 31st Anniversary with Development Highlights

जिले की 31 वीं वर्षगांठ पर डीएम ने दी शुभकामनाएं

Kushinagar News - कुशीनगर जनपद की 31वीं वर्षगांठ पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि 13 मई 1994 को कुशीनगर नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
जिले की 31 वीं वर्षगांठ पर डीएम ने दी शुभकामनाएं

पडरौना। कुशीनगर जनपद की 31वीं वर्षगांठ के अवसर पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने अपनी ओर से जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में अनगिनत पौराणिक और ऐतिहासिक कालखंडों की साक्षी रही व तथागत बुद्ध की पावन धरा के सभी निवासियों को आजादी के बाद कुशीनगर देवरिया जिले का हिस्सा रहा। 13 मई 1994 को यह प्रदेश के एक नए जिले के रूप में अस्तित्व में आया। उन्होंने बताया कि जनपद सृजन से लेकर वर्तमान तक कुशीनगर में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण, मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यक्रमों को जनपद को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।