Tragic Truck Accident Claims Life of Father in Giridih While Buying Fruits बेटी के घर जा रहे पिता की ट्रक के धक्के से मौत, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Truck Accident Claims Life of Father in Giridih While Buying Fruits

बेटी के घर जा रहे पिता की ट्रक के धक्के से मौत

गिरिडीह में एक पिता की ट्रक से धक्का लगने से मौत हो गई, जब वह अपनी बेटी के लिए फल खरीद रहे थे। यह हादसा मंगलवार को गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक का नाम शम्भूनाथ पाण्डेय है। पत्नी ने उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 14 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के घर जा रहे पिता की ट्रक के धक्के से मौत

गिरिडीह। बेटी के घर जा रहे पिता की ट्रक से धक्का लगने से मौत हो गई। धक्का लगने के समय पिता संदेश ले जाने के लिए फल खरीद रहे थे। मृतक सरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी शम्भूनाथ पाण्डेय है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। यह सड़क हादसा मंगलवार को गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर वनांचल कॉलेज के पास हुआ है। मृतक की पत्नी खिरिया देवी ने बताया कि उसके पति मंगलवार को अपनी बेटी के घर पूरनानगर जा रहे थे। इसी दौरान वनाचंल कॉलेज के पास वे संदेश के लिए फल खरीद रहे थे।

सुबह 09 बजकर 15 मिनट पर एक ट्रक विपरित दिशा से बड़ी तेजी व लापरवाही से आ रहा था और उसी ट्रक ने उसके पति को सड़क किनारे ही खड़े अवस्था में चढ़ा दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही ही उसके पति की मौत हो गई। परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग सरिया। आजसू के केंद्रीय महासचिव व सरिया मध्य के जिप सदस्य अनूप पाण्डेय ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की हे। साथ ही उन्होंने इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।