जनता ने बता दिया असली गद्दार कौन, कुणाल कामरा विवाद के बीच एकनाथ शिंदे का पलटवार
- कुणाल कामरा विवाद के बीच एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और सदन के अध्यक्ष ने बता दिया कि गद्दार कौन है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता ने भी अपना फैसला सुना दिया।

कॉमेडियन कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे पर किए गए व्यंग्य से महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। कामरा ने एक शो में शिंदे का बिना नाम लिए हुए उन्हें गद्दार जैसे शब्दों वाले व्यंग्य से तीखा प्रहार किया था। इस पर महाराष्ट्र विधान परिषद में अब डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) पर प्रहार करते हुए कहा, ''आप मुझे गद्दार, गद्दार कहते रहते हैं, आपको जल्द ही अपनी पार्टी का डोर (दरवाजा) बंद करना पड़ेगा।'' शिंदे ने कहा कि चुनाव में जनता ने बता दिया कि असली गद्दार कौन है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, ''चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट और सदन के अध्यक्ष ने बता दिया कि गद्दार कौन है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनता ने भी अपना फैसला सुना दिया। आप चाहे किसी को कितनी भी सुपारी दे दें, कुछ होने वाला नहीं है।'' 2022 में शिवसेना में टूट के बाद चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को असली शिवसेना करार दिया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष से भी उन्हें राहत मिली। इसके अलावा, पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की।
मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कुणाल कामरा ने कॉमेडी शो किया था। इसके बाद एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए हमला करने के बाद शिवसैनिक भड़क गए थे। उन्होंने हैबिटेट क्लब में देर रात पहुंचकर तोड़फोड़ की थी। विपक्ष ने जहां शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला था वहीं, कुणाल कामरा को सपोर्ट किया। उधर, कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई और पूछताछ के लिए समन भी भेजा गया। इस मामले में कामरा ने कहा कि वह पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।
'तोड़फोड़ करने वालों को इसकी कीमत चुकानी चाहिए: ठाकरे
शिवसेना (उबाठा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मांग की कि जिन लोगों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाना चाहिए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवीण दारेकर ने महाराष्ट्र विधान परिषद में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना(उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ बुधवार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। विधान परिषद के नेता दारकेकर ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ''कुणाल कामरा ने एक पैरोडी गाना गाया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शामिल थीं।''