Notification Icon
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Ajit Pawar was convinced Eknath Shinde was also happy BJP is busy in strengthening the alliance in Maharashtra

अजित पवार को मनाया, एकनाथ शिंदे भी खुश; महाराष्ट्र में गठबंधन को मजबूत करने में जुटी भाजपा

  • महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा अगले माह होने की संभावना है। चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होने हैं। ऐसे में भाजपा राज्य में अपनी गठबंधन सरकार को बरकरार रखने के लिए अपने सहयोगियों को पूरी तरह से साधने में जुटी हुई है।

Himanshu Jha हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:45 AM
share Share

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए भाजपा ने पूर्व में तय समझौते के अनुसार राकांपा (अजित पवार) को एक राज्यसभा सीट दी है। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एनडीए को सफलता मिलने पर राकांपा को केंद्र सरकार में शामिल करने की भी कोशिश की जा सकती है। गौरतलब है कि हाल में अजित पवार के बयान और उनकी पार्टी के केंद्र सरकार में शामिल न होने से राकांपा को लेकर एनडीए में काफी उहापोह रहा है।

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा अगले माह होने की संभावना है। चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होने हैं। ऐसे में भाजपा राज्य में अपनी गठबंधन सरकार को बरकरार रखने के लिए अपने सहयोगियों को पूरी तरह से साधने में जुटी हुई है। भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है। दरअसल लोकसभा चुनावों में अपेक्षाकृत सफलता न मिलने और अजित पवार की पत्नी की हार के बाद स्थितियां बदलती दिखी हैं। इसके बाद मंत्री पद को लेकर असंतुष्ट राकांपा ने मोदी सरकार में शामिल न होने का भी फैसला किया था। हालांकि संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनाव उम्मीद के अनुरूप रहने पर भाजपा अजित पवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार में शामिल होने के लिए मना सकती है।

दो सीटों पर बराबर बंटवारा
इस बीच भाजपा ने राज्यसभा के उपचुनाव में एक सीट राकांपा को देने के वादे को निभाया और उपचुनाव वाली दो सीटों में एक भाजपा व एक राकांपा को मिली। इस पर शिवसेना ने भी सहमति दी। सूत्रों के अनुसार इसके बाद भी भाजपा को राकांपा पर पूरा भरोसा नहीं हो पा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पाला न बदल ले। हालांकि, भाजपा नेताओं का कहना है कि मौजूदा स्थिति में अजित पवार को फिर से अपने चाचा शरद पवार के साथ जाने में नुकसान ही होगा। इसलिए चुनाव में एनडीए गठबंधन में कोई बदलाव नहीं आएगा।

गठबंधन कमजोर पड़ने से रोकने की कवायद
हाल ही में अजित पवार ने अपने परिवार को लेकर जो बयान दिए थे, उससे अटकलें थीं कि राकांपा फिर से एकजुट हो सकती है, लेकिन भाजपा ने अजित पवार से किए वादे के मुताबिक राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट उनको दे दी। भाजपा नहीं चाहती कि उसका गठबंधन कमजोर पड़े और कोई साथी छोड़कर जाए। यही वजह है कि वह अभी से ही सीटों के बंटवारे को लेकर अंदरूनी तौर पर सहयोगी दलों संग बातचीत भी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें