Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor X9b with 108MP camera gets 6000 rupees cheaper with bank offer on Amazon

पूरे 6000 रुपये की छूट पर 108MP कैमरा वाला 5G फोन, पहली बार कीमत 20 हजार से कम

टेक ब्रैंड Honor का मिडरेंज डिवाइस Honor X9b ग्राहकों को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को अमेजन से अब 20 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 03:57 AM
share Share

लोकप्रिय टेक ब्रैंड Honor ने बीते दिनों भारतीय मार्केट में अपना नया बजट फोन Honor 200 Lite लॉन्च किया है लेकिन बंपर डिस्काउंट के चलते इसका मिडरेंज डिवाइस भी अब 20 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहा है। खास छूट का फायदा Honor X9b पर दिया गया है, जो मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी और 108MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस डिवाइस पर बैंक कार्ड्स के साथ सबसे बड़ी छूट मिल रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Indian Festive Sale शुरू होने से पहले ही Kickstarter Deals का फायदा मिलने लगा है। यहां से ऑनर स्मार्टफोन खरीदने वालों को खास प्राइस कट दिया जा रहा है। अगर ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बैंक कार्ड्स की मदद लेते हैं तो फ्लैट 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मजे की बात यह है कि यह बैंक डिस्काउंट सभी बैंक कार्ड्स के साथ मिल रहा है।

ये भी पढ़े:50MP सेल्फी और 108MP मेन कैमरा वाला Honor फोन लॉन्च, कीमत ₹16 हजार से कम

सबसे बड़ी छूट पर खरीदें Honor X9b

Honor X9b को भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था और यह फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत है। अमेजन पर 25,998 रुपये में लिस्टेड इस वेरियंट के लिए बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को 6000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के चलते फोन की कीमत केवल 19,998 रुपये रह जाएगी।

पुराने फोन के बदले 24,698 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। ध्यान रहे कि आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते। ऑनर डिवाइस मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज कलर्स में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े:इन 5 ट्रिक्स से मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट, Amazon और Flipkart दोनों पर काम आएंगी

ऐसे हैं Honor X9b के स्पेसिफिकेशंस

ऑनर फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। धांसू परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। बैक पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा और सामने 16MP सेल्फी कैमरा इस डिवाइस का हिस्सा है। Honor X9b में 5800mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी तीन दिनों तक का बैकअप देने के दावे के साथ मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें