Hindi Newsऑटो न्यूज़know real world Mileage of 2024 Maruti Swift check details

सामने आया नई मारुति स्विफ्ट का रियल माइलेज, इसे जानकर आपका मूड बदल जाएगा; टेस्टिंग में हुआ खुलासा

आज हम यहां आपको 2024 मारुति सुजुकी (2024 Maruti Swift) के मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट के माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपका मूड बदल जाएगा। रियल वर्ल्ड माइलेज जान आपको इस कार को खरीदने के लिए फैसला लेने में आसानी होगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप 2024 मारुति सुजुकी (2024 Maruti Swift) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको 2024 मारुति सुजुकी (2024 Maruti Swift) के मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट के रियल वर्ल्ड माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। नए Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ चौथी जेन की स्विफ्ट (Swift) का माइलेज काफी बेहतर है। कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) के लिए क्रमशः 24.8kmpl और 25.75kmpl माइलेज का दावा करती है। लेकिन, टेस्टिंग के दौरान इसका रियल वर्ल्ड माइलेज काफी अलग रहा। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:देश की इकलौती कार जिसे 50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा; माइलेज 33KM

कितना माइलेज देगी नई स्विफ्ट?

ऑटो कार इंडिया की माइलेज टेस्टिंग रिपोर्ट के मुताबिक सिटी में लगभग 18 किमी. प्रति घंटे की औसत स्पीड के साथ नई स्विफ्ट ने मैनुअल वैरिएंट के लिए 14kmpl और AMT के लिए 12.7kmpl का माइलेज दिया। अच्छी बात यह है कि ऑटोमैटिक इंजन स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम ने अच्छा काम किया। फ्यूल बचाने के लिए कार खड़ी होने पर स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम इंजन को बंद कर देता था।

दिलचस्प बात यह है कि इसमें कोई हाइब्रिड सिस्टम नहीं है और इंजन बंद होने पर एयर-कंडीशन कंप्रेसर, ऑडियो सिस्टम या अन्य इलेक्ट्रिकल्स डिवाइस को चलाने के लिए कोई अतिरिक्त बैटरी नहीं है। हाईवे माइलेज की बात करें तो 54 किमी. प्रति घंटे की स्पीड के साथ स्विफ्ट के मैनुअल वैरिएंट ने 19kmpl और AMT ने 19.1kmpl का माइलेज दिया।

इसकी तुलना अगर हम 2018 K-सीरीज स्विफ्ट के रियल वर्ल्ड माइलेज से करें तो पुरानी कार ने मैनुअल और AMT के लिए क्रमशः 12.6kmpl (सिटी)/19.3kmpl (हाईवे) और 11.4kmpl (सिटी)/18.6kmpl (हाईवे) का माइलेज दिया था। इससे पता चलता है कि न्यू 3-सिलेंडर इंजन अपने पुराने मॉडल की तुलना में सिटी माइलेज में बहुत बेहतर है। हालांकि, इसका हाईवे माइलेज मामूली रूप से बेहतर है। न्यू स्विफ्ट का इंजन टॉप (पांचवें) गियर में 100 किमी. प्रति घंटे की क्रूजिंग करते समय 2,600rpm पर स्पिन करती है, जो अपने पुराने मॉडल से 100rpm कम है।

ये भी पढ़ें:भारत में तैयार स्विफ्ट इस देश में भी बिकेगी, ग्राहकों को मिलेगा CVT ट्रांसमिशन

कीमत कितनी है?

नई दिल्ली में मारुति स्विफ्ट की प्राइस 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। सबसे सस्ता मॉडल मारुति स्विफ्ट LXI है। वहीं, टॉप मॉडल मारुति स्विफ्ट ZXI प्लस AMT dt है, जिसकी कीमत 9.60 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें