कोहली, बाबर, स्मिथ या विलियमसन, कौन जीतेगा 100m की रेस? AUS खिलाड़ी ने दिया जवाब
- स्टीव स्मिथ से हाल ही में पूछा गया कि उनमें, विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच 100 मीटर की रेस हो तो कौन जीतेगा? यहां उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस का हवाला देते हुए उनका नाम लिया।
अगर मौजूदा क्रिकेटरों में 100 मीटर की रेस हो तो कौन जीतेगा? अकसर ऐसे सवाल फैंस के जहन में आते हैं, जब यह सवाल ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर स्टीव स्मिथ से पूछा गया तो उन्होंने एक ही नाम लिया और वह है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का। विराट कोहली मौजूदा क्रिकेटरों में सबसे फिट खिलाड़ी हैं ऐसे में हर किसी की पहली पसंद कोहली ही होंगे। कोहली ने अपनी फिटनेस से इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब नाम कमाया है, वहीं उन्होंने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर भी बदली है।
स्टीव स्मिथ से ईएसपीएनक्रिकइन्फो के सवाल जवाब के सत्र में पूछा गया कि अगर आपके विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच 100 मीटर की रेस हो तो कौन जीतेगा?
इसके जवाब में स्मिथ ने कहा, “संभवतः विराट। वह एक फिट व्यक्ति है, इसलिए मैं विराट के साथ जाऊंगा।”
विराट कोहली इस समय बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे विराट पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और मात्र 6 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के चलते भारत ने एक समय पर 34 रन पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में 3 विकेट खो दिए थे, वहीं टीम 144 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी। तब जडेजा-अश्विन की 195 रनों की साझेदारी ने भारत को संकट से निकाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने दिन के अंत तक मेहमानों को कोई विकेट नहीं दिया।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। अश्विन 102 तो जडेजा 86 रन पर नाबाद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।