Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपSend these devotional wishes to your loved ones on the fourth Sawan Somvar 2024
Happy Sawan Somvar: सावन के चौथे सोमवार पर अपनों को भेजें ये संदेश, शिव जी के भक्तिमय मैसेज पढ़कर मन होगा खुश
- आज यानी 12 जुलाई को सावन का चौथा सोमवार है और इस खास मौके पर आप अपनों को विश करने के लिए ये भक्तिमय मैसेज भेज सकते हैं। देखिए सावन सोमवार के लिए शुभकामना संदेश
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 05:45 AM
हिंदू धर्म के मुताबिक सावन महीना काफी पवित्र माना जाता है। कहते हैं कि इस दौरान भोलेनाथ पृथ्वी पर निवास करते हैं। यही वजह है कि इस महीने में शिव की पूजा अर्चना की जाती है। कुछ लोग तो इस महीने में आने वाले सोमवार पर शिव पूजा करते हैं और उपवास भी रखते हैं। आज यानी 12 जुलाई को सावन का चौथा सोमवार है। इस दिन अपनों के साथ कुछ भक्तिमय मैसेज को शेयर कर सकते हैं। देखिए कुछ बेहद खास मैसेज
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं,
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
आपको जीवन में वो सब मिले
जो कभी किसी ने नहीं है पाया।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
कण-कण में शिव हैं,
हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और
भविष्य काल भी शिव हैं
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको सावन का त्योहार।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
त्य ही शिव, शिव ही सुंदर
जीवन के हर कष्टों से मुक्ती दिलाने वाला बाबा भोलेनाथ है
इसकी भक्ति से हर रास्ते होते आसान है।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शिव की शक्ति से
शिव की भक्ति से
खुशियों की बहार मिले
महादेव की कृपा से मेरे सभी दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।