फेस पाउडर या सनस्क्रीन, गर्मियों में तैयार होने से पहले क्या लगाएं?
गर्मियों में स्किन डैमेज होने से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। लेकिन अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि सनस्क्रीन पहले लगाएं या फेस पाउडर। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो यहां जानिए क्या पहले लगाएं।

स्किन केयर में क्लिंजिंग, टोनिंग के अलावा मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन को भी शामिल करनी चाहिए। हर रोज सनस्क्रीन लगाने से न सिर्फ धूप से होने वाली जलन से बचाव होता है, बल्कि यह आपकी स्किन को शांत रखने का काम करता है। सही तरह से सनस्क्रीन लगाई जाए तो हानिकारक किरणों से बचाव होता है, जो जलन का कारण बन सकता है। आजकल मार्केट में कई तरह के सनस्क्रीन मिलती हैं। जिन्हें आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक चूज कर सकती हैं। हालांकि, अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि सनस्क्रीन पहले लगाएं या फिर फेस पाउडर? अगर आपको भी ये कंफ्यूजन है तो इस आर्टिकल में समझिए क्या पहले लगाना चाहिए।
क्या लगाएं पहले?
अगर आप भी कंफ्यूज रहती हैं क्या पहले लगाएं तो आपको बता दें कि सनस्क्रीन को फेस पाउडर से पहले लगाना चाहिए। सनस्क्रीन आमतौर पर स्किनकेयर रूटीन का आखिरी स्टेप होता है और इसे क्लींजिंग और मॉइस्चराइजिंग के बाद लेकिन मेकअप से पहले लगाना चाहिए। मेकअप से पहले सनस्क्रीन लगाने से यह सुनिश्चित होता है कि वह ठीक से अवशोषित हो जाती है और ज्यादाबेहतर तरीके से स्किन को प्रोटेक्ट करती है। इसे लगाने के बाद आप अपना मेकअप, जिसमें फेस पाउडर भी शामिल कर सकते हैं।
मेकअप से पहले सनस्क्रीन कैसे लगाएं
मेकअप के साथ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद ही कंफ्यूजिंग हो सकता है। क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद टोनर और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। फिर करीब 5 मिनट रूकें और अगले स्टेप में सनस्क्रीन को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। चेहरे के साथ गर्दन पर भी सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल गर्दन पर भी किया जाएगा। सनस्क्रीन लगाने के बाद कम से कम 10 मिनट का इंतजार करें और फिर अपने मेकअप प्रोडक्ट लगाना शुरू करें। आप मेकअप के पहले स्टेप में प्राइमर और फिर फाउंडेशन या कंसीलर यूज कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।